ब्रेकिंग न्यूज - गोवा में 20 से अधिक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार



ब्रेकिंग न्यूज - 25 सितम्बर, 2022

गोवा में 20 से अधिक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार: प्रमोद सावंत

    गोवा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि गोवा के अलग-अलग हिस्सों में अवैध कारोबार चलाने वाले 20 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास भारतीय पते, वोटर आईडी कार्ड नहीं थे। ऐसे और लोगों की तलाश की जा रही है, उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया जाएगा। गृह मंत्रालय को इससे अवगत कराया गया है।

राजस्थान : इस फॉर्मूले पर काम कर रही कांग्रेस

जयपुर में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है। दिल्ली में सीएम पद पर मंथन शुरू हो गया है। अलग-अलग फॉर्मूले पर मंथन चल रहा है। अब नया फॉर्मूला सामने आया है। सीपी जोशी सीएम बनें, गोविंद सिंह डोटासरा डिप्टी सीएम और सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष बनें। फॉर्मूले के तहत सचिन अगले चुनाव की कमान संभालें और सरकार रिपीट हुई तो सीएम बनें।

दोपहर जयपुर पहुंचेंगे माकन-खडग़े, नए सीएम पर आज हो सकता है फैसला

कांग्रेस नेता अजय माकन और मल्लिकार्जुन खडग़े आज दोपहर 2 बजे जयपुर पहुंचेंगे। खडग़े और माकन नए मुख्यमंत्री पर फैसले के लिए शाम को बुलाई गई विधायक दल की बैठक में ऑब्जर्वर बनकर आ रहे हैं।


कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर किए गए

जम्मू। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि कुपवाड़ा के माछिल इलाके में एलओसी टेकरी नार के पास सेना और पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। 2 एके 47 राइफल, 2 पिस्टल और 4 हथगोले बरामद हुए हैं।


नीतीश कुमार दर-दर घूम रहे हैं : नित्यानंद राय

बिहार। नीतिश कुमार-सोनिया गांधी की मुलाकात पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार दर-दर घूम रहे हैं, ऐसे उनके दिन आ गए हैं। शिवानंद (तिवारी) जी कह रहे हैं कि वे आश्रम बना लें। उनके लोग ही उनका अपमान कर रहे हैं। बिहार की जनता समझ गई है कि उन्होंने लोगों के साथ गलत किया है।


पिछड़ों-वंचितों के लिए काम कर रही केंद्र सरकार :- अनुराग ठाकुर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी वंचितों के लिए जिस कल्पना को लेकर चले थे आज उसको साकार करने का काम किया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। पीएम ने पहले दिन ही कहा था कि मेरी सरकार पिछड़ों, वंचितों के लिए काम करेगी। पिछले 8 वर्षों में गरीबों के उत्थान के लिए जो काम हुआ है, चाहे रसोई गैस के सिलेंडर से लेकर, बैंक खाते से लेकर, पानी की सुविधा से लेकर बिजली घर-घर तक पहुंचाना, यही सोच को लेकर हम चले और सत्ता में आकर सेवा भावना के साथ काम करने का काम किया है।


-: अंकिता मर्डर केस :-

एसआईटी हेड ने कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच में तेजी आएगी

अंकिता मर्डर केस में एसआईटी हेड डीजीपी रेणुका ने कहा है कि सभी एविडेंस और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस पुलिस ने कलेक्ट कर लिए हैं। एसआईटी की जांच तेजी से चल रही है, जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाएगी जांच में और तेजी आ जाएगी क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और किस तरीके से जांच करनी है उसका पता चल जाएगा। डीआईजी पी रेणुका ने कहा कि रिसॉर्ट के कर्मचारियों और अन्य लोगों से भी बातचीत कर ली गई है। अंकिता की चैटिंग और ऑडियो सामने आए हैं, उसके बारे में भी उसके मित्र से पुलिस ने बातचीत कर ली है।

एसआईटी इंचार्ज ने कहा-  अंकिता हत्याकांड की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी की इंचार्ज डीआईजी पीआर देवी ने कहा कि हमने रिसॉर्ट के हर कर्मचारी को थाने बुलाया है। सबके बयान लिए जाएंगे। हम रिजॉर्ट की बैकग्राउंड का पूरा विश्लेषण कर रहे हैं।

वाट्सएप्प चैट की जांच की जा रही - अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एसआईटी प्रभारी डीआईजी  पीआर देवी ने बताया कि अंकिता के वाट्सएप्प चैट जो सामने आए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है।

    अंकिता भंडारी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। अलकनंदा नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीकोट अस्पताल की मोर्चरी के बाहर लोग पहुंचे हैं।  उनकी मांग है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। श्रीनगर का बाजार आज शोक में बंद किया गया। व्यापार संघ ने बाजार बंद करने का आह्वान किया है।

अंकिता के अंतिम संस्कार के लिए परिवार तैयार नहीं - उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंकिता भंडारी के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार रोक दिया है। उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। सवाल हैं कि आखिर रिजॉर्ट क्यों तोड़ा गया? ऐसा सबूत मिटाने के मकसद से किया गया। परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठा रहे हैं और फिर से पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन अंतिम सस्कार के लिए परिजनों को मनाने में जुटा है।

आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग, धरने पर लोग, हाईवे जाम -  अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर लोग मोर्चरी के आगे बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठे हैं। इससे दोनों ओर वाहन फंसे हुए हैं। लोगों का कहना है कि अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। भाई को नौकरी दी जाए। कांग्रेस, वामपंथी संगठन, छात्र संगठन आंदोलन में शामिल हैं।


7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 7 जिलो के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।

चंपावत में लगातार हो रही भारी बारिश, कई सड़कें बंद -  उत्तराखंड के चंपावत जिले में भारी बारिश लगातार हो रही है। इसके चलते जिले के नदी नाले उफान पर हैं। जनपद की कई सड़कें बंद हो गई हैं। चंपावत जिले में देर रात से लगातार भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। टनकपुर चंपावत एनएच कई जगहों पर मलवा आने के चलते बंद हो चुका है और कई सड़कें भी बंद हो चुकी हैं।


भारत में चीतों के लौटने पर खुशियां जताई गईं : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश के कोने-कोने से लोगों ने भारत में चीतों के लौटने पर खुशियां जताई हैं। 130 करोड़ भारतवासी खुश हैं, गर्व से भरे हैं - यह है भारत का प्रकृति प्रेम।


कोरोना के 4777 नए मामले, एक्टिव केस 43,994 हुए

देश में कोरोना वायरस के 4777 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 5196 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोविड के 43994 एक्टिव केस है।


कलबुर्गी में पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला, अस्पताल में भर्ती कराया गया

कर्नाटक के कलबुर्गी में गांजा बागान जांच मामले में पुलिस इंस्पेक्टर पर बदमाशों ने बेरहमी से हमला किया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी ने कहा कि वो एक टीम के साथ कर्नाटक-महाराष्ट्र बॉर्डर के पास जांच के लिए गए थे, जहां उमरगे गांव के 30-40 स्थानीय लोगों ने उन पर हमला किया। यूनाइटेड अस्पताल के डॉक्टर विक्रम सिद्दारेड्डी ने बताया कि उनके सिर में चोट है, कई पसली में फ्रैक्चर और चेहरे की हड्डी में चोटें आई हैं। वो फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं। हम उन्हें करीब से देख रहे हैं।


हुगली नदी में भक्तों ने लगाई डुबकी

कोलकाता। हुगली नदी में पितृ पक्ष के अंतिम दिन भक्तों ने डुबकी लगाई और प्रिंसेप घाट पर पिंड दान किया।


बारिश को लेकर एडवाइजरी- आवश्यकता न हो तो घर से न निकलें

    गाजियाबाद। डीएम ने लगातार हो रही बारिश के बाद एडवाइजरी जारी की है। लोगों से बिजली के खंभों से दूर रहने को कहा गया है। आवश्यकता न हो तो घर से बाहर ना निकलें। स्वास्थ्य विभाग को जिला ओर तहसील स्तर पर हर वक्त मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है।



जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय केरल दौरे पर

केरल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का अहम दौरा होने जा रहा है। नड्डा आज से दो दिनों के केरल दौरे पर रहेंगे। वो राज्य में संगठन के नए जिला कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे। केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। इसके अलावा श्री नारायण गुरु तीर्थ केंद्र भी जाएंगे।


आज गुजरात दौरे पर रहेंगे केजरीवाल और भगवंत मान

गुजरात चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे अरविंद केजरीवाल ने भी अपने अभियान को तेज कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल मिशन गुजरात के तहत आज अहमदाबाद में हुंकार भरने वाले हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि कल मैं और भगवंत मान जी अहमदाबाद जा रहे है। वहां युवाओं, सफाई कर्मचारी और कच्चे कर्मचारियों के साथ संवाद करेंगे। आज गुजरात का हर तबका आम आदमी पार्टी को ही अपनी उम्मीद मानता है।


कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' यात्रा का आज 18वां दिन

केरल। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' यात्रा का आज 18वां दिन है। राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ केरल के त्रिशूर से यात्रा की शुरुआत की है।


भारत शांति का पक्षधर है और हमेशा इसका पैरोकार रहेगा : जयशंकर

महीनों से जारी यूक्रेन संघर्ष के बीच भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में कहा कि वह शांति का पक्षधर है और उस पक्ष में है, जो बातचीत और कूटनीति को एकमात्र रास्ता बताता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएनजीए के उच्च स्तरीय सत्र में कहा कि यूक्रेन संघर्ष जारी है, हमसे अक्सर पूछा जाता है कि हम किसके पक्ष में हैं और हर बार हमारा सीधा और ईमानदार जवाब होता है। हम उस पक्ष में हैं जो संयुक्त राष्ट्र चार्टर और उसके संस्थापक सिद्धांतों का सम्मान करता है। हम उस पक्ष में हैं जो बातचीत और कूटनीति को एकमात्र रास्ता बताता है।



Comments