गायों को लम्पी रोग से बचाने के लिए 30 को होगा हवन



जोधपुर। राजस्थान में गोवंश को लम्पी चर्म रोग से बचाने के लिए जहां एक ओर पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है और औषधियां दी जा रही हैं, वहीं उनके बचाव के लिए यज्ञ भी किया जा रहा है। 

आयोजक कान्तिलाल देवेरा ने बताया कि धर्मनगरी जोधपुर की धरा पर श्री कन्हैयालाल गौशाला में श्री कृष्ण गौ माता मन्दिर प्रांगण जोधपुर में शुक्रवार, 30 सितम्बर 22 को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक हवन का आयोजिन किया जायेगा। यज्ञ गौ माता को स्वच्छ रखने और लम्पी जैसी बीमारी को खत्म करने के लिए यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।




Comments