जानिए नवरात्रि में क्या करें उपाय, जिससे हमेशा प्रसन्न होगी मां दुर्गा और देवी लक्ष्मी



बीकानेर। हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार, 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होने जा रही है। नवरात्रि का पर्व नौ दिनों तक मनाया जाता है। इस बार नवरात्रि का समाप्ति बुधवार, 5 अक्टूबर को होगी। नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस दौरान भक्त नौ दिनों तक व्रत रखते हैं। माना जाता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। वहीं कुछ उपाय ऐसे हैं जिन्हें करने से मां दुर्गा और मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं और भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं। आइए जानते हैं कि वे उपाय कौन-कौन से हैं।


- नवरात्रि के दौरान मां लक्ष्मी और मां दुर्गा के मंदिर में जाकर दर्शन जरूर करने चाहिए। साथ ही एक लाल कपड़े में थोड़ा-सा केसर, हल्दी और चावल को बांधकर मां को अर्पित करना चाहिए। इसमें से एक चावल घर लेकर आएं और धन रखने वाली जगह पर छिड़क दें।


- नवरात्रि शुरू होने से पहले ही घर के मुख्य द्वार पर आम या अशोक के पत्तों का बंदनवार लगाएं। ये काम पूजा करने से पहले जरूर करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इन पत्तों का बंदनवार लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।


- नवरात्रि के दौरान पूरे नौ दिन एक तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें गुलाब की पत्तियां और इत्र डालकर घर के मुख्य द्वार पर रखें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर की आर्थिक तंगी भी दूर होती है। साथ ही मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं।


- वैसे तो घर के दरवाजे पर स्वास्तिक चिह्न बनाना शुभ माना जाता है लेकिन नवरात्रि शुरू होने से पहले विशेष तौर पर घर के मुख्य दरवाजे पर स्वास्तिक का चिह्न जरूर बनाना चाहिए। चिह्न बनाने के बाद इस पर हल्दी मिला हुआ जल अर्पित करें।


- नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के कदमों के चिह्न बनाएं। मां के पैरों के निशान बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये घर के अंदर की तरफ जाते हुए होना चाहिए। आजकल मां के पैरों के निशान वाले स्टीकर भी बाजार में मिल जाते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'

Comments