जानिए बीए पास के बाद कौन सी करें सरकारी नौकरी



बीए पास बहुत से विद्यार्थी सरकारी और प्राइवेट नौकरी की तलाश के बीच में फस कर रह जातें हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ग्रेजुएशन बीए के बाद स्टूडेंट्स कौन-सी सरकारी नौकरी मिल सकती हैं।


बीकानेर। आज के समय में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है कि नौकरी कब और कैसे मिलेगी? एक तरफ युवाओं की चिंता नौकरी की तलाश है तो वहीं दूसरी तरफ परिवार की जिम्मेदारी। बहुत से विद्यार्थी सरकारी और प्राइवेट नौकरी की तलाश के बीच में फस कर रह जातें हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ग्रेजुएशन बीए के बाद स्टूडेंट्स कौन कौन सी सरकारी नौकरी पा सकतें हैं।


रक्षा सेवाएं

देश के ज्यादातर युवा रक्षा सेवाओं में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं। ग्रेजुएशन बीए के बाद स्टूडेंट्स को  एनडीए, सीडीएस, एफकैट जैसे एग्जाम देने का मौका मिलता है। यह एक सम्मानजनक और चुनौतीपूर्ण नौकरी है। इस जॉब में प्रमोशन और कई सुविधाएं मिलती हैं।


सिविल सर्विस -

अगर किसी विद्यार्थी ने ग्रेजुएशन में बीए किया तो वह सिविल सर्विसेज का एक्जाम देकर आईएएस, आईपीएस के पद पर सरकारी नौकरी पा सकता हैं। यूपीएससी के एक्जाम में किसी भी फील्ड से ग्रेजुएशन किए हुए कैंडिडेट बैठ सकतें हैं। अगर किसी का आर्ट्स बैकग्राउंड रहा है, तो इस एक्जाम के कई सब्जेक्ट को पास करने में मदद मिल सकती है। यूपीएससी क्लियर करने वालो को अच्छी खासी सैलरी के साथ ही एक बड़ा बंगला रहने के लिए, सुरक्षा गार्ड और परिवहन की सुविधा मिलती हैं।


बैंकिंग -

बैंक में जॉब करना कई युवाओं की ख्वाहिश होती है क्योंकि इसमें मिलनी वाली छुट्टियां और सुविधाएं ज्यादातर युवाओं को आकर्षित करती है। अगर इसमें सैलरी की बात करें तो आरबीआई असिस्टेंट, आईबीपीएस या एसबीआई प्रोबशनरी ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के अधिकारी के तौर पर लगभग 2.5-10 लाख रु सालाना तक की कमाई होती है।


एसएससी (SSC) -

एसएससी देश भर के ग्रेजुएट युवाओं के लिए तमाम तरह की सरकारी नौकरियां निकालता रहता है। बीए पास एसएसी के निम्न पदों पर जॉब पा सकतें हैं।


1. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (केंद्रीय सचिवालय)

2. असिस्टेंट सेक्श्न ऑफिसर (रेलवे)

3. असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर

4. असिस्टेंट (केंद्रीय सतर्कता)

5. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (इंटेलीजेंस ब्यूरो)

6. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (विदेशी मामले)

7. आयकर इंस्पेसक्टर

8. इंस्पेक्टर (केन्द्रीय आबकारी)

9. इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर)

10. इंस्पेक्टर (परीक्षक)

11. असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर (राजस्व विभाग)

12. इंस्पेरक्टर (नार्कोटिक्स)

13. ऑडिटर

14. सब-इंस्पेक्टर

पीएसयू (PSU) -

ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) हैं। बात करें सबसे प्रसिद्ध सार्वजनिक क्षेत्र की तो कुछ इस प्रकार है।


1. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड(एचपीसीएल)

2. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल)

3. तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी)

4. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल)



Comments