on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
बीकानेर। अगर आपको बैंक का कोई ऐसा काम है जिसे बैंक जाकर ही किया जा सकता है तो आप आज ही अपने काम को निपटा लें क्योंकि अगर आप ने अपना काम आज नहीं किया तो हफ्तेभर इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि दिवाली के लिए कल से अगले 6 दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। दरसल आने वाले हफ्ते में धनतेरस, दिवाली, भाईदूज सहित कई त्योहार पड़ रहे हैं। इसी वजह से बैंक बंद रहेंगे।
हर साल रिजर्व बैंक एक कैलेंडर निकालता है। जिसमें बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट होती हैं। आप को हम बता दें कि पूरे देश में बैंक अगले 6 दिन तक बंद नहीं रहेंगे। छुट्टियों की जो लिस्ट आरबीआई ने जारी की है, इसमें से कई छुट्टियों राष्ट्रीय स्तर के हैं। उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, कुछ छुट्टियों क्षेत्रीय स्तर के होती हैं। उन दिनों में केवल उससे जुड़े राज्यों में ही बैंक बंद होती हैं। अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट भी अलग-अलग होती है।
ऑनलाइन सर्विसेज रहेंगी चालू -
बैंकों की सभी सेवाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी। मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग ने ग्राहकों की बहुत-सी मुश्किलें आसान कर दी हैं। अवकाश वाले दिन भी ऑनलाइन सेवाएं सभी बैंक उपलब्ध कराते हैं। इसलिए बैंक छुट्टी वाले दिन अगर आपको जरूरी बैंकिंग कार्य हो तो ऑनलाइन काम कर सकते है।
बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट इस प्रकार है :-
22 अक्टूबर को धनतेरस है। इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे। इस दिन महीने का चौथा शनिवार भी है।
23 अक्टूबर रविवार होने के कारण बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी है।
24 अक्टूबर को दीपावाली का त्योहार देश में मनाया जाएगा। गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
25 अक्टूबर को राजस्थान, हैदराबाद, गंगटोक, इंफाल में लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा अहमदाबाद, बेलापुर, देहरादून, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, मुंबई, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
27 अक्टूबर को इस दिन गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
Comments
Post a Comment
Comment for more information