on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
चूरू। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर रविवार को जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर होने वाली सर्वधर्म प्रार्थना सभा में वाराणसी के प्रख्यात गांधीवादी विचारक सतीश रॉय संबोधित करेंगे।
एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि रविवार 2 अक्टूम्बर को सुबह 9 बजे जिला मुख्यालय स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में गांधीवादी विचारक सतीश रॉय मुख्य वक्ता रहेंगे। इस दौरान राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष दुलाराम सहारण, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान सोपान जोशी की किताब 'बापू की पाती' पर आधारित रामकिशन अडिग के चित्रों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। गांधी की विभिन्न भाव-भंगिमाओं पर आधारित रामकिशन अडिग के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया सर्वधर्म प्रार्थना सभा में गांधीवादी कार्यकर्ता, जिला स्तरीय अधिकारी, प्रबुद्धजन, जिला मुख्यालय पर स्थित सभी सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों के एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट, स्काउट रेंजर व रोवर, जिला मुख्यालय के सभी विद्यालयों के एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट, स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक, युवा खिलाड़ी, केंद्रीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाएं, राजीविका स्वयं सहायता समूह सदस्य, आईसीडीएस कार्यकर्ता, समाज कल्याण विभाग छात्रावासों के विद्यार्थी भाग लेंगे। आयोजन स्थल पर डिजिटल स्क्रीन की व्यवस्था कर लिरिक्स प्रदर्शन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सभा में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं तथा आमजन से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल हों। जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत स्तर पर भी बेहतर ढंग से आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Comments
Post a Comment
Comment for more information