on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
बीकानेर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पेंशनर्स की वार्षिक भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभ ले रहे पेंशनर्स को अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 जनवरी से पहले ईमित्र, राजीव गांधी सेवा केंद्र या ईमित प्लस के माध्यम से करवाना होगा ताकि वे अपनी नियमित रूप से पेंशन योजना का लाभ ले सकें।उन्होंने बताया कि यह योजना राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में शामिल है इसके तहत जिले में 2 लाख 59 हजार 457 पेंशनर्स हैं जिनमें 1 लाख 88 हजार 231 वृद्धजन, 53674 विधवा पेंशनर्स, 16 हजार 627 विशेष योग्यजन तथा 948 कृषक वृद्धजन पेंशनर्स शामिल हैं । पंवार ने बताया कि अब तक जिले में 1 लाख 76 हजार 448 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जा चुका है जबकि 83 हजार से अधिक पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन शेष है।
संयुक्त निदेशक ने वार्षिक भौतिक सत्यापन से शेष रहे पेंशनर्स को समय पर अपना भौतिक सत्यापन करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि पूर्व में वर्षिक भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 31 जनवरी किया गया है।
Comments
Post a Comment
Comment for more information