on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
बीकानेर। राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल लिया है, जिसके चलते पारा लुढ़कने के साथ ही ठिठुरन बढऩे लगी है। इसी के साथ टोंक, चुरू, सीकर और माउंट आबू में बारिश का चेतावनी जारी कर दी गई है।
पूरे राजस्थान में आज सायं से मौसम अपना मिजाज बदलने वाला है। इसी के चलते राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार बने हुए हैं, जिसका असर गणतंत्र दिवस यानि 28 जनवरी तक रह सकता है।
वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में बादल छाए रहने और मावठ की संभवान जता दी है और कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के चलते टोंक, चुरू और सीकर में तेज सर्दी के चलते तापमान लुढ़क रहा है।
28 जनवरी तक होगी अच्छी बारिश -
इसी के चलते यहां पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पूरा दिन कोहरा से शहर ढका हुआ नजर आ रहा है। वहीं, फसलों और गाडिय़ों पर पड़ी ओंस बर्फ में बदल गई। इसी के चलते मौसम विभाग ने 26 जनवरी से 28 जनवरी तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
शहरों का तापमान कुछ इस प्रकार -
सिरोही 2.8, करौली 5.2, माउंट आबू -3, भरतपुर 4.7, फलौदी 5.8, चूरू 5.5, उदयपुर 7.0, टोंक 14.5, जोबनेर 6.0, जैसलमेर 6.7, सीकर 8.5, भीलवाड़ा 8.3, बूंदी 8.4, पाली 10.8, अजमेर 12.7, फतेहपुर 10.3, जालौर 10.4, जोधपुर 11.0, कोटा 9.8, जयपुर 10.5, बाड़मेर 10.2
Comments
Post a Comment
Comment for more information