on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
नई दिल्ली। साल 2023 के दूसरे महीने फरवरी में बैंकों की छुट्टी लिस्ट जारी हो गई है। बैंकिंग हॉलीडे लिस्ट के अनुसार फरवरी महीने में कुल 10 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। फरवरी में कई पर्व, जयंती आदि के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहने वाले हैं। आरबीआई ने भी फरवरी हॉलीडे कैलेंडर जारी कर दिया है। छुट्टी के दिनों में ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग के जरिए बैंकिंग सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं।
बीते महीने जनवरी में कुल 14 दिन बैंकों की छुट्टी रही है। लेकिन, फरवरी में बैंकों की छुट्टी संख्या कम होकर 10 दिन रहेगी। आरबीआई के अनुसार फरवरी महीने में कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें पहला और तीसरा शनिवार शामिल होने के साथ सभी रविवार के अवकाश भी शामिल हैं। आरबीआई ने कहा है कि राज्यवार बैंकों की छुट्टी में परिवर्तन हो सकता है।
शिवरात्रि समेत कई पर्व और दिवस -
फरवरी महीने में महा शिवरात्रि, लुई लगाई नी, लोसार पर्व और मिजोरम राज्य दिवस के मौके पर कुल चार दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। जबकि, दो शनिवार (पहला और तीसरा) और 4 रविवार के अवकाश मिलाकर कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे।
4 फरवरी (पहला शनिवार) त्रिपुरा, मिजोरम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, राजस्थान, बंगाल, दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद हैं।
5 फरवरी को रविवार के अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे।
12 फरवरी को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे।
15 फरवरी (बुधवार) लुई-नगाई-नी के अवसर पर मणिपाल राज्य में बैंक अवकाश रहेगा।
18 फरवरी (तीसरा शनिवार) और महा शिवरात्रि नॉर्थ के राज्यों के साथ लगभग देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
19 फरवरी को रविवार का अवकाश रहेगा।
20 फरवरी (सोमवार) मिजोरम राज्य दिवस के अवसर पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
21 फरवरी (मंगलवार) लोसार के मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
26 फरवरी को रविवार का अवकाश रहेगा।
Comments
Post a Comment
Comment for more information