on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
बीकानेर। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार ने बताया कि बिग्गा, श्री डूंगरगढ़ स्थित श्री क्षेत्रपाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 29 से 31 मई (3 दिन) के लिए, सर्वोदय बस्ती स्थित गीतांश फार्मा का अनुज्ञापत्र 24 से 27 मई (4 दिन) तक के लिए, चौपड़ा बाड़ी, गंगाशहर स्थित भव्या मेडिकल एंड जनरल स्टोर, बंगलानगर स्थित चंद्रा मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 24 से 28 मई (5 दिन) के लिए तथा देशनोक स्थित शर्मा मेडिकल स्टोर एवं पूनरासर स्थित भारत मेडिकोज एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 29 मई से 2 जून तक (5 दिन) के लिए निलंबित कर दिये गये हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी ने बताया कि पूजा कॉलोनी उदासर रोड स्थित भागवंती मेडिकल एंड जनरल स्टोर, व्यापारियों का मोहल्ला स्थित ए. आर. मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 24 से 30 मई (7 दिन) के लिए तथा बज्जू स्थित श्री कृष्णा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, उदासर फांटा स्थित बीकानेर सूर्या मेडिकल स्टोर एवं सारूड़ा, नोखा स्थित श्री बालाजी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 29 मई से 4 जून तक (7 दिन) के लिए निलंबित कर दिये गये है।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Comments
Post a Comment
Comment for more information