जो तपेगा, वहीं निखरेगा, युगों-युगों तक सोने की तरह चमकेगा : कामिनी


कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने किया बीकानेर के लाडले बॉलीवुड स्टार संदीप भोजक का स्वागत अभिनंदन




बीकानेर। सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने आज बीकानेर के लाडले बेटे बॉलीवुड के उभरते सितारे जिन्होंने 15 से ज्यादा नाटकों में कार्य किया और अभी भी कर रहे है, जिनकी 8 महत्त्वपूर्ण सफल फिल्में आ चुकी है। 'बेड बॉयÓ हाल ही में रिलीज हुई और आगामी आने वाली फिल्म 'सावरकर' में मुख्य अदाकार संदीप भोजक का स्वागत अभिनंदन माल्यार्पण, श्रीफल, शाल और अभिनंदन पत्र देकर किया। 

अभिनंदन के अवसर पर फाउंडेशन की निदेशक कामिनी विमल भोजक 'मैया' ने कहा कि आप समाज के नहीं अपितु इस सम्पूर्ण बीकानेर के गौरव हो आपकी सफलता बॉलीवुड में बीकानेर का नाम रोशन कर रही है। हम सबके लिए गर्वित पल है। आप जिस तरह से अपने काम के प्रति समर्पित है वो यह जता रहा है। जो तपता है वो निखरता है और युगों-युगों तक सोने की तरह मूल्यवान और चमकता रहता है आप भी स्वर्ण सी चमक लिए हमेशा सफल रहे यही मंगलकामना है।

वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत्त भोजक ने कहा कि संदीप आज बीकानेर की आन-बान-शान बन चुके है। कम उम्र में बॉलीवुड में स्थान बनना और टिके रहना बड़ी खुशी की बात है।



         वरिष्ठ समाजसेवी आर.के. शर्मा ने कहा की जिस तरह बीकानेर के रंगमंच पर संदीप का अभिनय था। उस वक्त ही यह विश्वास हो चला था की यही वो सितारा है जो संपूर्ण भारत में अपनी चमक बिखेरेगा।

वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्रीलाल सेवग ने आशीर्वाद देते हुए कहा की आप सदा अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ते हुए सफलतम मुकाम पर रहो।

कांग्रेस जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा कि दीप हमेशा रोशनी देता है। ठीक इसी तरह संदीप ने अपनी प्रतिभा के दम पर जो प्रकाश फैलाया है। वो सदा बीकानेर को रोशन करते हुए बॉलीवुड में चमकता रहे। 

    अभिनंदन पत्र का वाचन करते हुए एडवोकेट जितेंद्र भोजक ने कहा की संदीप का अभिनय जगत में नाम रोशन करने से हम सबको प्रसंनता है।

        कार्यक्रम का संचालन बीकानेर थियेटर के उम्दा युवा रंगकर्मी विकास शर्मा ने किया और कहा कि सितारे बुलंद रखना संदीप हमने दुआओं का दीप जलाया है। 

इस अवसर पर संदीप भोजक ने कहा की मेरी सफलता मेरे परिवार और मेरे शहर की दुआओं का परिणाम है। मैं अपनी मेहनत पूरी लगन से करता हँू और सफलता ऊपर वाले के हाथ छोड़ देता हँू। आप ने मुझ जैसे व्यक्ति का होसला अफजाई का जो कार्य किया है। वो मेरी जिमेदारी को और बढ़ाने वाला है कि मैं और अधिक मेहनत से आप सभी को बीकानेर को बॉलीवुड का सुपर स्टार बना सकूं।

इस अवसर पर मनोज शर्मा, श्रीमती सुधा शर्मा, श्रीमती गुलाब देवी, एडवोकेट श्रीमती स्वेता शर्मा, सुश्री शिवानी शर्मा, श्री घनश्याम शर्मा, श्री राजेश शर्मा, खुश भोजक, नताशा सहित समाज के गणमान्य जन उपस्थित थे।


फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 

'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।

Comments