on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
हनुमानगढ़। फर्म के निजी कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज, लेटर पैड, बिल, मोहरें, हस्ताक्षरित खाली कागज सहित फर्म का लेखाजोखा चोरी करने के आरोप में जंक्शन थाना पुलिस ने पांच जनों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण अनुसार सिविल लाइंस निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी फर्म का कार्यालय आशीष सिनेमा के पास नारायण नगर में है। फर्म के सभी दस्तावेजी कार्य इसी कार्यालय में संपादित होते थे। कार्यालय में ही फर्म से संबंधित सभी प्रकार के कागजी दस्तावेज रहते थे।इसके अलावा समय आवश्यकता के अनुसार हस्ताक्षरित खाली कागज भी रखे जाते थे। कृष्ण कुमार ने बताया कि कार्यालय उनकी खुद की फर्म का है जिसमे केवल उनकी पत्नी ही सांझेदार है। इसी कार्यालय से किसी अन्य फर्म में सांझेदार रहे महावीर रणवां पुत्र ओंकार रणवां निवासी जोड़कियां हाल सिविल लाइन्स, अभिमन्यु चाहर पुत्र सुरेश चाहर निवासी हुड्डा सिरसा, (हरियाणा), महक गर्ग पुत्र सत्यपाल गर्ग निवासी रिको फेज सेकिंड, हनुमानगढ़ जंक्शन, राजेंद्र कासनियां पुत्र रिछपाल कासनियां निवासी श्याम सिंह कॉलोनी और ध्रुव रणवां पुत्र महावीर रणवां निवासी सिविल लाइन द्वारा अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेजों को दिनांक 4 अगस्त 2022 को चोरी कर ले गए। कृष्ण कुमार ने बताया कि जब उसको चोरी होने का पता चला तो उन्होंने हरिप्रकाश व अनिल के सामने आरोपियों से बात की इस पर आरोपियों ने कहा कि हम आपका समान गलती से ले गए वापस लौटा देंगे परंतु आज तक आरोपियों ने सामान नहीं लौटाया बल्कि कूटरचना और जालसाजी करते हुए खाली हस्ताक्षरित लेटर पैड जिसे चोरी किया उसका न्यायालय में चल रहे विवाद में पेश कर दुरुपयोग किया। परिवादी ने बताया कि इस बाबत जंक्शन थाना में पूर्व में भी प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए परिवाद दर्ज करवाना पड़ा। जरिए इस्तगासा परिवाद के आधार पर जंक्शन थाना पुलिस ने उक्त आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 471, 467 और 379 के तहत मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण की जांच उप निरीक्षक मांगू राम कर रहे है।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Comments
Post a Comment
Comment for more information