सूर्य मंदिर के लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप, बीकानेर में सुनील शर्मा का भव्य स्वागत 22 को


    बीकानेर।
  शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज द्वारा 22 सितंबर की शाम छ: बजे को शिव शक्ति सदन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। सेठ प्रेमरतन सेवग सभागार में आयोजित आयोजन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि बेंगलुरु और चेन्नई से आने वाले अतिथियों का भव्य स्वागत किया जाएगा व सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि बैंगलोर निवासी शर्मा ट्रांसपोर्ट के सुनील शर्मा और चेन्नई समाज के अध्यक्ष किशोर शर्मा अपनी टीम के साथ बेंगलुरु में बन रहे सूर्य मंदिर की मूर्ति के लिए एक परिवार से एक रू का अंशदान संग्रहित करने के उद्देश्य से बीकानेर प्रवास पर आ रहे हैं। बीकानेर वासियों द्वारा भी एक रूपया एक परिवार के सिद्धांत पर सूर्य भगवान की मूर्ति की राशि संग्रहित की जाएगी। अतिथियों के सम्मान में सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जाएगा।  आयोजन समिति द्वारा इस अवसर पर बनाए गये बैनर का लोकार्पण भी किया गया। 

    बैठक में पार्षद दुलीचंद शर्मा, महेश भोजक, महेंद्र कुमार, रविंद्र शर्मा, जेठमल शर्मा, आरके शर्मा, कामिनी विमल भोजक, ज्ञानवती शर्मा, मंजू शर्मा, बिंदु शर्मा, मंगला शर्मा, संजय शर्मा, खुश भोजक व मनोज शर्मा उपस्थित थे। ब्यूरो रिपोर्ट मरूधर गूंज, बीकानेर।



लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।

Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com


फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।

Comments