on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
मरुधर गूंज, बीकानेर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के स्व. डी पी शर्मा परिवार की ओर से बंगलौर के जेपी नगर में भव्य सूर्य मंदिर बनवाया जा रहा है। मंदिर में स्थापित की जाने वाली मूर्ति देश भर में निवास करने वाले शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज प्रत्येक परिवार से एक-एक रू की अंशदान राशि संग्रहित की जा रही है। बीकानेर समाज द्वारा भी अंशदान स्वीकार करने के लिये शर्मा ट्रांसपोर्ट के सुनील शर्मा व इनकी टीम बीकानेर आई। कार्यक्रम से जुड़े बलदेव प्रसाद शर्मा ने बताया कि चार्टर्ड फ्लाइट से बीकानेर पहुंचने पर बीकानेर सिविल एयरपोर्ट पर पहले बीकानेर वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इनके सम्मान में शिव शक्ति सदन में आयोजित सम्मान समारोह में ढोल तासे से अगवानी की गई।
मुख्य अतिथि सुनील शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि उनके परिवार द्वारा बनाये जाने वाले मंदिर में मूर्ति के लिये आप सभी से एक एक रू का अंशदान लेने बीकानेर आया हॅू जिससे बंगलौर व बीकानेरवासियों के साथ एक भावनात्मक संबंध भी स्थापित हो। कार्यक्रम के प्रारंभ में में भगवान सूर्य की भव्य मूर्ति के आगे दीप प्रज्ज्वलन किया गया। अंशु भारती द्वारा स्तुति प्रस्तुत की गई। बालिका मिशिका भोजक, लोचन भोजक, तनुश्री व पूजा शर्मा ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर एक हजार से अधिक महिला-पुरूषों की उपस्थिति रही। रविन्द्र शर्मा ने बताया कि बीकानेर पहुंचने पर सभी अतिथियों का श्रीमावड़िया माताजी मंदिर प्रन्यास के बजरंग लाल सेवग की अगुवाई में मंदिर परिसर में भव्य स्वागत किया गया व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।सभी अतिथिगण ने करणी माता मंदिर देशनोक में आयोजन की सफलता की प्रार्थना की।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Comments
Post a Comment
Comment for more information