राजस्थान में इन जिलों में बारिश का दौर! बढ़ी मौसम विभाग की चिंता



        बीकानेर। राजस्थान में लोग गर्मी से परेशान है। सितंबर महीने में में जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है। इसी बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। राजस्थान में एक बार फिर मौसम पलटने वाला है। जिसके चलते कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में बारिश की संभावना है। बारिश की गतिविधियां 9 सितंबर तक जारी रह सकती है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के लिए कोई राहत नहीं होने वाली है।


        मौसम विभाग के अनुसार आज बंगाल की खाड़ी, उड़ीसा - आंध्रप्रदेश तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटों में छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। आज दोपहर बाद भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में तथा 6 सितंबर को कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग के जिलों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।


लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।

Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com


फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।

Comments