तुलसी की पूजा करने से पितृ पक्ष में मिलेगा पिंडदान जितना लाभ

 



         मरुधर गूँज, बीकानेर (29 सितंबर, 2023)। 29 सितंबर 2023 से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है जिसका समापने 14 अक्टूबर को होगा। सनातन धर्म में माना जाता है यह समय पितरों के लिए समर्पित है। इस दौरान पितरों को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही हिंदू धर्म में तुलसी का भी विशेष महत्व है। ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करने से व्यक्ति को कई लाभ मिलते हैं।


ये करें उपाय

        पितृ पक्ष के दौरान तुलसी के गमले के पास एक कटोरी रख दें। इसके बाद हथेली में गंगाजल लेकर इसे धीरे-धीरे कटोरी में डालें। इस दौरान पितरों को याद करें और 5 से 7 बार उनका नाम लें। अंत में इस जल का पूरे घर में छिड़काव करें। बचा हुआ जल तुलसी में डाल दें।


मिलते हैं ये लाभ

        गंगाजल का छिड़काव करने से घर से नकारात्मक दूर होती है। लेकिन ध्यान रहे कि यह उपाय आपको रविवार और एकादशी के दिन नहीं करना है, क्योंकि इस दिन तुलसी में जल नहीं दिया जाता। पितृपक्ष में किया गया यह उपाय काफी मददगार साबित हो सकता है।


इस मंत्र का करें जाप

पितृपक्ष के दौरान तुलसी की रोजाना पूजा करें, उसमें जल चढ़ाएं। शाम के समय तुलसी पर दीपक जरूर जलाएं। साथ ही पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप करें। इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।


डिसक्लेमर - 'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'


लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।

Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।


Comments