मरुधर गूंज, बीकानेर (07 अक्टूबर, 23)। वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मुक़ाबला श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया है। मार्करम ने श्रीलंका के सभी बल्लेबाजों की जमकर कुटाई की और 106 रनों की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और रसी वान डर डुसेन के शतकों के बाद मार्करम ने भी पारी के मोमेंटम को बनाए रखा और श्रीलंकाई गेंदबाजों की बखिया उदेड़ते हुए मात्र 49 गेंदों में शतक ठोक डाला। मार्करम ने 54 गेंद पर 14 चौके और तीन सिक्स की मदद से 106 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक है। मार्करम ने आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। ओ ब्रायन ने 2011 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में शतक लगाया था।
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 428 रन बनाए हैं। अफ्रीका के मार्करम के अलावा क्विंटन डिकॉक ने 84 गेंदों में 12 चौके और तीन सिक्स की मदद से 100 रन बनाए। वहीं रसी वान डर डुसेन ने 110 गेंदों में 13 चौके और दो सिक्स की मदद से 108 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने दो, कासुन राजिथा, दुनिथ वेलालगे और मथीशा पथिरा ने एक -एक विकेट झटके।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
YouTube subscribed channels by -
फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे...
Comments
Post a Comment
Comment for more information