मरुधर गूंज, नई दिल्ली (10 अक्टूबर, 23 )। 2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2023 थी। ऐसे में आप बैंकों में नोट जमा या बदल नहीं सकते हैं। लेकिन, आरबीआई के 13 क्षेत्रीय कार्यालयों में अब भी आप अपने 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं और बदल भी सकते हैं। खास बात ये है कि आप यदि क्षेत्रीय कार्यालयों में पहुंच नहीं सकते हैं तो नोट को पोस्ट ऑफिस के जरिए भी भेज सकते हैं।
आरबीआई के 30 सितंबर 2023 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यदि आपके पास अब भी 2000 रुपये के नोट हैं तो घबराने की बात नहीं है। 2000 रुपये के बैंक नोटों को बैंक खातों में जमा करने के लिए आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों, आरबीआई इश्यू कार्यालय में जमा कर सकते हैं।नोट को व्यक्तियों, संस्थाओं द्वारा 19 आरबीआई निर्गम कार्यालयों में एक बार में 20,000 रुपये की लिमिट तक एक्सचेंज किया जा सकता है।
वहीं, कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खातों में क्रेडिट के लिए आरबीआई के 19 इश्यू कार्यालयों में से किसी को संबोधित करते हुए इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2000 रुपये के नोट भेज सकता है। ध्यान दें कि ऐसे किसी भी एक्सचेंज या क्रेडिट को आरबीआई द्वारा वैध पहचान संबंधी नियमों का पालन करना होगा।
19 आरबीआई क्षेत्रीय कार्यालयों की एड्रेस लिस्ट
19 आरबीआई क्षेत्रीय कार्यालयों के पते की लिस्ट दी जा रही है जहां आप 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं या जमा कर सकते हैं। यह सूची आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार है।
- जयपुर - महाप्रबंधक, निर्गम विभाग भारतीय रिजर्व बैंक रामबाग सर्कल, टोंक रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 12, जयपुर - 302004.
- नई दिल्ली - महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग 6, संसद मार्ग, नई दिल्ली - 110001.
- अहमदाबाद - महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, इश्यू विभाग द्वितीय तल, गांधी ब्रिज के पास अहमदाबाद 380014.
- बेंगलुरु - प्रभारी अधिकारी, उपभोक्ता शिक्षा एवं संरक्षण कक्ष, भारतीय रिजर्व बैंक 10/3/8, नृपथुंगा रोड, बेंगलुरु-560001, टेलीफोन: 080- 22180397.
- बेलापुर - उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग प्लॉट नंबर 3, सेक्टर 10, एचएच. निर्मला देवी मार्ग, सीबीडी, बेलापुर, नवी मुंबई - 400 614.
- भोपाल - उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग, होशंगाबाद रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 32, भोपाल 462011.
- भुवनेश्वर - उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग पं. जवाहर लाल नेहरू मार्ग, पोस्ट बॉक्स नंबर 16, भुवनेश्वर - 751 001.
- चंडीगढ़ - उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग सेंट्रल विस्टा, टेलीफोन भवन के सामने, सेक्टर 17, चंडीगढ़ - 160017.
- चेन्नई - महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग फोर्ट ग्लेशिस नंबर 16, राजाजी सलाई, पोस्ट बॉक्स नंबर 40, चेन्नई - 600 001.
- गुवाहाटी - महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग स्टेशन रोड, पानबाजार, पोस्ट बॉक्स नंबर 120, गुवाहाटी - 781001.
- हैदराबाद - महाप्रबंधक निर्गम विभाग भारतीय रिजर्व बैंक 6-1-65, सचिवालय रोड, सैफाबाद, हैदराबाद - 500004.
- जम्मू - उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग रेल हेड कॉम्प्लेक्स, जम्मू - 180 012.
- कानपुर - महाप्रबंधक निर्गम विभाग भारतीय रिजर्व बैंक एमजी मार्ग, पोस्ट बॉक्स नंबर 82/142 कानपुर - 208001.
- कोलकाता - महाप्रबंधक निर्गम विभाग भारतीय रिजर्व बैंक पोस्ट बैग नंबर 49 कोलकाता - 700001.
- लखनऊ - भारतीय रिजर्व बैंक, 8-9 विपिन खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ-226010.
- मुंबई - महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग मुख्य भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग, फोर्ट, मुंबई - 400001.
- नागपुर - महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग मुख्य कार्यालय भवन, डॉ. राघवेंद्र राव रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 15, सिविल लाइन्स, नागपुर - 440001.
- पटना - उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग, दक्षिण गांधी मैदान पोस्ट बॉक्स नंबर 162 पटना - 800001.
- तिरुवनंतपुरम - उप महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग, बेकरी जंक्शन, पोस्ट बॉक्स नंबर - 6507, तिरुवनंतपुरम - 695033.
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
YouTube subscribed channels by -
फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे...
Comments
Post a Comment
Comment for more information