on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
मरुधर गूंज, बाड़मेर (03 अक्टूबर, 23)। बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना तहसील की आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक के भैया अशोक ने तीन दिवसीय प्रांत स्तरीय विज्ञान-गणित मेला सिरोही में विज्ञान मॉडल में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय के विज्ञानाचार्य बाबूलाल जांगिड़ ने बताया कि जोधपुर प्रान्त के 13 जिलों से सैकड़ों भैया-बहिनों ने विज्ञान एवं गणित विषय के विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन, प्रयोग और प्रश्नमंच प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें कक्षा अष्टमी के भैया अशोक ने नवाचारित मॉडल आलूगन का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रोजेक्ट में भैया लाल बन्ना की सहयोगी के रूप में भूमिका रही। अब 27 अक्टूबर को भीलवाडा में होने वाले क्षेत्र स्तरीय विज्ञान-गणित मेले में इस मॉडल का प्रदर्शन करेंगे। इस मॉडल का उपयोग कृषि क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले नीलगाय व सूअर जैसे आवारा पशुओं को भगाने में किसान कर सकते हैं क्योंकि कांटेदार तार एवं झटका मशीन से पशुओं को नुकसान ज्यादा होता है और आलू गन से पशुओं को भगाने का पूर्णतः नुकसान रहित साधन है।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Comments
Post a Comment
Comment for more information