जानिए कौन कौन से रूप में हमसे मिलने आते हैं पितर, कभी न लौटाएं खाली हाथ

 


            मरुधर गूंज, बीकानेर (10 अक्टूबर, 23)। सनातन धर्म में पितर पक्ष की अवधि का विशेष महत्व है।  इस अवधि में पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान आदि करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस साल पितर पक्ष की शुरुआत 29 सितंबर से हो चुकी है। माना जाता है कि पितर पक्ष में हमारे पितर हमसे विभिन्न रूपों में मिलने आते हैं। कई बार हम उन्हें पहचान नहीं पाते और अनजाने में ऐसी कोई भूल कर बैठते हैं, जिसके कारण हमें पितर दोष का सामना करना पड़ सकता है। 


पितर पक्ष में का कोई का विशेष महत्व है 

        पितर पक्ष के दौरान कौए का विशेष महत्व माना गया है। क्योंकि यह माना जाता है कि पितर पक्ष में 15 दिनों तक कौआ जो अन्न ग्रहण करता है वह पितरों को प्राप्त होता है। जिससे वह तृप्त होते हैं और अपने परिजनों को कुशल जीवन का आशीर्वाद देते है। ऐसे में कभी भी आपके घर आए कौए को भगाना नहीं चाहिए। इससे पुत्र नाराज हो सकते हैं। 


इन लोगों का न करें अनादर 

        पितर पक्ष के दौरान आपके घर कोई मेहमान, गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति आता है तो उसका कभी अनादर न करें। क्योंकि यह भी पितरों के आगमन का संकेत हो सकता है। यदि आप इन लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं तो इससे पितर प्रसन्न होते हैं।



इनका द्वार पर आना है शुभ  

        पितर पक्ष के दौरान यदि आपके द्वार पर गाय आती है तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ऐसे में गाय को कुछ-न-कुछ खाने को जरूर दें उन्हें भगाए नहीं। वहीं पितर पक्ष में बहुत-सी लाल चींटियों को दिखना पितरों की मौजूदगी का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको चीटियों को आटा डालना चाहिए। इससे पितरों को शांति मिलती है।




लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।

Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870



Comments