on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
मरुधर गूंज, जयपुर (07 अक्टूबर, 23)। राजस्थान विधानसभा चुनाव में वोटर्स को लुभाने के लिए फ्री में शराब-ड्रग्स, लुटाए जाने की तैयारी चल रही है। चुनाव में धन-बल और नशे के इस्तेमाल कैसे किया जाए इसे लेकर राजनेता पुरजोर तैयारी में लगे हैं।पैसे चुनावों को प्रभावित करने के अंदेशों के तहत प्रदेश में पिछले 35 दिन में अलग-अलग प्रवर्तन एजेंसियों ने करीब 150 करोड़ रुपए कीमत की ड्रग्स, शराब, सोना- चांदी, कैश और फ्री श्रेणी की सामग्री जब्त की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसी की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।
150 करोड़ रुपए कीमत की ड्रग्स, शराब, सोना- चांदी, कैश जब्त
इसमें 11.3 करोड़ रुपए का कैश, 67 करोड़ रुपए की मादक सामग्री, 20.9 करोड़ रुपए की शराब है. सोना चांदी 28 करोड़ रुपए के है। इसके अलावा फ्री के सामान की श्रेणी में 14.3 करोड़ रुपए की सामग्री है।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Comments
Post a Comment
Comment for more information