पूर्वजों की पसंद वाली वस्तुओ से मिलेगा पितरों का आशीर्वाद

 



पितर पक्ष में खरीदारी को लेकर कोई निषेध शास्त्र-पुराणों में नहीं बताया गया है। पितर पक्ष में यह भ्रांति है कि श्राद्ध के दिनों में कोई भी नया काम या खरीदारी नहीं की जाती। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। 


    मरुधर गूंज, बीकानेर (07 अक्टूबर, 23)। प्रतिदिन नियमानुसार करें तर्पण पितर पक्ष में खरीदारी अशुभ नहीं होती। पूर्वजों की पसंद का वस्तु खरीदने से घर में खुशहाली आती है। सालभर परिवार के सदस्यों का स्वास्थ अच्छा बना रहता है। पितर पक्ष के दिनों में अपने पितरों को याद करते हुए उनके नाम का तर्पण और ज्योत लेकर उनकी पसंद का विभिन्न व्यंजनों का भोग भी लगाना चाहिए।


        गोस्वामी तुलसीदास ने पितर पक्ष को पितरों का महोत्सव कहा है। उन्हें स्मरण करने और श्रद्धा पूर्वक श्राद्ध व तर्पण करने का काल है। ज्योतिषाचार्य प्रेम शंकर शर्मा का कहना है कि पौराणिक ग्रंथों में भी बताया गया है कि तर्पण ऋषियों का नैत्यिक व शुभ कार्य था। 


        अतः पितर पक्ष में खरीदारी को लेकर कोई निषेध शास्त्र-पुराणों में नहीं बताया गया है। पितर पक्ष में यह भ्रांति है कि श्राद्ध के दिनों में कोई भी नया काम या खरीदारी नहीं की जाती। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। संभव हो तो यह प्रयास करना चाहिए कि पितर पक्ष में पूर्वजों की पसंद का हर समान खरीदना चाहिए। दान भी करना चाहिए। इस साल पितर पक्ष की शुरुआत भाद्रपद पूर्णिमा से हुई है। इसका समापन 14 अक्टूबर को होगा। इस बार श्राद्ध पक्ष का एक दिन कम हो गया है। इस बार 16 दिन की बजाए 15 दिन का ही पितर पक्ष है। प्रतिपदा तिथि घट गई है।


श्राद्ध की हैं दो विधियां 

        ज्योतिषाचार्य प्रेम शंकर शर्मा का कहना है कि तर्पण इसमें जिस दिन पूर्वज की देहांत की तिथि होती है, उस दिन तर्पण किया जाता है। जल में गंगाजल, जौ, गाय का कच्चा दूध, काले तिल, चावल और लाल फूल मिलाए जाते हैं। दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके दोपहर के समय पितरों को तर्पण करते हैं। हाथ में कुशा रखते हैं। ज्योत लेकर पूर्वजों की पसंद के व्यंजन बनाते हैं। जले कंडे की ज्योत लेकर भोग लगाते हैं। पांच जगह भोजन निकाला जाता है। एक गाय के लिए, दूसरा कौआ, तीसरा स्वान के लिए, चौथा चींटी और पांचवां ब्राह्मण के लिए।





डिसक्लेमर - 'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'


लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।

Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments