अक्टूबर में टैक्स से छप्परफाड़ कमाई, टूटे कई रिकॉर्ड


        मरुधर गूंज, नई दिल्ली (01 अक्टूबर, 23)। सरकार के लिए सितंबर 2023 का महीना शानदार साबित हुआ है। जीएसटी कलेक्शन के मामले में गुड न्यूज आई है। दरअसल, वित्त मंत्रालय के द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में जीएसटी से सरकारी खजाने को 1,62,712 करोड़ रुपये मिले हैं, जो साल भर पहले यानी सितंबर 2022 की तुलना में 10.2 फीसदी ज्यादा है।


        सितंबर में 1.63 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन अगस्त की तुलना में 2.3 फीसदी ज्यादा है। यह लगातार सातवां महीना है जब मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये से पार कर गया है। चालू वित्त वर्ष में यह चौथा महीना है, जब टैक्स कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। चालू वित्त वर्ष के बजट के मुताबिक, केंद्र को उम्मीद है कि FY24 में उसका जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी बढ़ेगा।


1,62,712 करोड़ रुपये रहा 1,62,712 करोड़ रुपये रहा

पिछले महीने ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,62,712 करोड़ रुपये रहा। इसमें सेंट्रल जीएसटी 29,818 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 37,657 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 83,623 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 41,145 करोड़ रुपये सहित) और सेस 11,613 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 881 करोड़ रुपये सहित) था।


चौथी बार ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार

        बयान में कहा गया, ‘‘सितंबर महीने के दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 फीसदी ज्यादा रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में यह चौथी बार है कि ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।’’

लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।

Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।


Comments