संभावित रेल दुर्घटना रोकने वाले रेलकर्मी का हुआ सम्मान


     मरुधर गूंज, बीकानेर (10 अक्टूबर, 23)। संरक्षात्मक कार्य में प्रोत्साहन देने के उद्देशय से  संरक्षित रेल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रेल कर्मचारी श्री सोमवीर, कीमैन को मण्डल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार द्वारा संरक्षा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है।

        श्री सोमवीर सिंह, ट्रैक मेंटेनर( द्वितीय)/ भिवानी द्वारा दिनांक 26.09.2023 को अपनी की-मेन की ड्यूटी के समय भिवानी -रोहतक रेल खंड में सुबह 7:20 बजे पटरी की वेल्डिंग टूटी पाई गई।  उसके बाद उन्होंने ट्रैक का बचाव किया।  इस तरह उनके द्वारा रेल सुरक्षा के लिए सराहनीय कार्य किया गया इसके कारण संभवित दुर्घटना को बचाया जा सका ।  इस सजगतापूर्ण कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उन्हें नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

        मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा विपरीत परिस्थिति में अनहोनी को टालने और संरक्षा के प्रति जागरूकता बरतने के लिए  कर्मचारी का आभार प्रकट किया गया ।

लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।

Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments