खेल शारीरिक ही नहीं बच्चों के मानसिक विकास के लिए भी बेहद जरूरी : सूर्य प्रकाश




  • शाकद्वीपीय समाज कैरम प्रतियोगिता संपन्न
  • 147 खिलाड़ी हुए थे शामिल 

        मरुधर गूंज, बीकानेर (11 अक्टूबर, 23) मारवाड़ी ग्रुप एवम स्व. गंगा दास सेवग स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित शाकद्वीपीय समाज कैरम प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ। आयोजन समिति के संयोजक राजेश शर्मा ने बताया की 10 दिवसीय कैरम प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता सूर्य प्रकाश शर्मा ने की। कार्यक्रम में दुर्गादत भोजक, बजरंग लाल (मास्टर जी), सरोज शर्मा, जेठमल शर्मा, अजय सेवग, मनीषा शर्मा, जुगल किशोर सेवग, शंकर सेवग और डॉ. दिनेश सेवग मुख्य अतिथ्य रहें।


        जिसमें समिति के निलेश शर्मा ने बताया कि सीनियर मेन्स ग्रुप में सतपाल शर्मा विजेता, जूनियर ग्रुप अंडर 25 में आदित्य शर्मा, जूनियर अंडर 16 बॉयज में युवराज,  जूनियर ग्रुप अंडर 18 गर्ल्स में जिया शर्मा, सीनियर वूमेंस ग्रुप में अंजू शर्मा विजेता रहे। 



        मंच संचालन विकास शर्मा ने किया। समिति के सचिव गणेश शर्मा ने प्रतियोगिता में जेनेद्र शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, उमेश शर्मा, पवन शर्मा, विमल शर्मा और टिंकू ने निभाई। मारवाड़ी ग्रुप के शिवरतन सेवग ने आभार व्यक्त किया। 

        आयोजन में श्यामोजी वंशज  मूंधाड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सुरेंद्र शर्मा, दिलीप सेवग, हेमंत सेवग, मोहित, युवराज, सौरभ, तेजेष, लक्ष्य, तमन्ना शर्मा एवं जिया शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में हरीश, विनय, मोहित, मनोज, राजकुमार, विजयशंकर, रेखा, डालिमा, जागृति, उर्वशी और सामाजिक बंधुगण मौजूद रहे।




लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों, लेख, कहानी और कविता को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है।
कृपया आपके 
वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।

Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments