on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
मरुधर गूंज, बीकानेर (17 अक्टूबर, 23)।केंद्रीय कर्मचारियों एक बड़ी सौगात मिल सकती है। कल यानी बुधवार को कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% तक बढ़ा सकती है और इस पर कल होने वाली बैठक में फैसला संभव है।
दरअसल कल यानी 18 अक्टूबर को कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी के फैसले को मंजूरी दे सकती है।फिलहाल, डीए 42 फीसदी है जो बढ़कर 46 प्रतिशत हो सकता है।
इससे पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है। अब केंद्रीय कैबिनेट इस पर अंतिम मुहर लगाएगा। सूत्रों की मानें तो कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकती है। पिछले साल केंद्रीय कैबिनेट ने 28 सितंबर को डीए की दर में 4 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की थी। सरकार के इस फैसले से लगभग एक करोड़ कर्मचारी और पेंशनरों को बड़ी राहत मिलेगी।
महंगाई भत्ता क्या होता है?
महंगाई भत्ता यानी एक प्रकार का भत्ता है जो कर्मचारियों और पेंशनरों को उनके मूल वेतन के ऊपर भुगतान किया जाता है। यह भत्ता महंगाई दर बदलने के अनुसार नियमित अंतराल पर बदलता है। इसे समय-समय पर केंद्र व राज्य सरकारें निर्धारित करती हैं।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Comments
Post a Comment
Comment for more information