शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चलाया जागरूकता अभियान



 मतदाताओं को जागरूक करने की बीकानेर पुलिस की पहल



        मरुधर गूंज, बीकानेर (18 अक्टूबर, 23)। मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ते हुए बीकानेर पुलिस ने बुधवार को शहर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले स्थलों पर आमजन को सी विजिल ऐप और टोल फ्री नंबर 1950 सहित विभिन्न आवश्यक जानकारियां दी।

        पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था संधारित रखने तथा आचार संहिता की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करवाने के साथ पुलिस द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का मुहीम भी शुरू की गई है। इसके तहत बुधवार को कोटगेट, रतन बिहारी मंदिर, जूनागढ़ के आसपास तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पुलिस बीकानेर पुलिस द्वारा तैयार किए गए पोस्टर भी मतदाताओं को वितरित और चस्पा करवाए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा यह अभियान सघन रूप से चलाया जाएगा। इस दौरान आमजन को सी विजिल ऐप डाउनलोड करवाने के साथ आचार संहिता उल्लंघन पाए जाने की स्थिति में तत्काल इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अवधि तक पुलिस द्वारा अतिरिक्त सतर्कता रखी जाएगी, जिससे प्रत्येक मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।

लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।


Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments