कन्या महाविद्यालय में डांडिया गरबा कार्यक्रम का हुआ आयोजन


   मरुधर गूंज, बीकानेर (22 अक्टूबर, 23)। मुरलीधर व्यास नगर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में नवरात्रि के पावन अवसर पर डांडिया गरबा कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर रजनी रमन झा ने बताया कि इस अवसर पर डांडिया महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ. राहुल हर्ष थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमडी एमडीबी सेलिब्रिटी ग्रुप अध्यक्ष योगेश बिस्सा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राहुल हर्ष, जल्दाय विभाग कंट्रोल रूम अतिरिक्त प्रभारी योगेश बिस्सा, समाजसेवी भवानी शंकर जाजड़ा ने संयुक्त रूप से माँ भगवती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ  किया। कॉलेज प्राचार्य और संपूर्ण स्टाफ की तरफ ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। 


    
    कॉलेज परिसर में मुख्य अतिथि डॉक्टर राहुल हर्ष, समाजसेवी भवानी शंकर जाजड़ा ने कॉलेज प्राचार्य द्वारा अपनी कॉलेज में इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ कॉलेज के विद्यार्थियों को अपने धार्मिक संस्कारों से जोड़े रखने के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए उनकी प्रशंसा की। कॉलेज प्राचार्य ने समय-समय पर इस प्रकार के आयोजनों की जानकारी भी अपने उद्बोधन में आगंतुक अतिथियों को देते रहे।


        विशिष्ट अतिथि योगेश बिस्सा ने अपने उद्बोधन में कॉलेज विद्यार्थी को प्रथम बैच द्वारा श्रेष्ठ परिणाम देकर न केवल अपना बल्कि मुरलीधर विकास नगर में स्थापित प्रथम कन्या महाविद्यालय का नाम रोशन करने की अपील की। विशेष आमंत्रित सदस्य पवन कुमार राठी सेक्रेटरी MDV सेलिब्रिटी ग्रुप ने भी कॉलेज प्रशासन द्वारा ऐसी गतिविधियों पर प्रसंसा व्यक्त करते हुए, प्राचार्य को धन्यवाद दिया। इसके पश्चात छात्राओं ने कॉलेज परिसर में डीजे की धुन पर डांडिया के साथ नृत्य करते हुए, माता रानी के गीतों एवं भजनों पर कॉलेज परिसर के संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कॉलेज परिसर में आयोजित डांडिया कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन करते हुए गृह विज्ञान व्याखयता श्रीमती कविता शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माँ दुर्गा से सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं सक्रिय सहयोग के रूप में कॉलेज स्टाफ तथा रघुवीर सिंह महत्वपूर्ण योगदान दिया।

लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।


Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments