आरबीआई बैंक की नई सर्विस, अब पैसे भेजने में नहीं होगा झंझट

 



        मरुधर गूंज, नई दिल्ली (18 अक्टूबर, 23)। IMPS का इस्तेमाल कर एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेजने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब आप जल्द ही केवल फोन नंबर और अकाउंट नंबर डालकर ही आईएमपीएस से ट्रांसफर कर सकते हैं। अभी तक इसके जरिए पैसा भेजने के लिए अकाउंट नंबर के साथ, बैंक का नाम और IFSC कोड देना होता है। IMPS से आप 5 लाख रुपये तुरंत किसी और के अकाउंट में डाल सकते हैं।


        यह एक रियल टाइम पेमेंट सेवा है जो चौबीसो घंटे और सातों दिन काम करती है। यह सेवा नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा उपलब्ध कराई जाती है जिसके जरिए आप तुरंत ही पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। IMPS के जरिए 2 तरह की पेमेंट की जाती है। पहली है व्यक्ति से अकाउंट। इसमें आपको रिसीवर का अकाउंट नंबर, बैंक का नाम और आईएफएससी कोड देना होता है। दूसरा होता है व्यक्ति से व्यक्ति। इसमें आपको रिसीवर का मोबाइल नंहर और मोबाइल मनी आइडेंटिफायर (MMID) देना होता है। MMID बैंक द्वारा जारी 7 अंकों की संख्या होती है जो मोबाइल बैंकिंग के एक्सेस के लिए दी जाती है।


        दूसरे तरीके में भले ही कम डिटेल देनी होती है लेकिन इसमें दोनों पार्टी के MMID की जरूरत होती है। यह सबको नहीं पता होती या हर कोई बैंक से ये आईडी नहीं लेता है। नए तरीके से अब पैसा भेजना काफी आसान हो जाएगा। नए फीचर में आपको MMID की जगह पर बस फोन नंबर और बैंक का नाम देना होगा। IMPS से बगैर बेनिफिशियरी को ऐड किये 5 लाख रुपये तक का अमाउंट भेज सकते हैं। हालांकि, बैंकों ने अभी इस नए फीचर को जोड़ा नहीं है।


वैलिडेशन भी जोड़ा जाएगा

        खबरों की मानें तो IMPS सेवा में बेनिफिशियरी वैलिडेशन सर्विस भी जोड़ी जाएगी। इससे पैसे भेजने वाला यह देख पाएगा कि वह जिसे पैसे भेज रहा है उसका अकाउंट नंबर सही है या नहीं। इसके लिए बैंक के रिकॉर्ड्स का सहारा लिया जाएगा।


कैसे करें IMPS ट्रांजेक्शन

        आईएमपीएस से लेनदेन करने के लिए आपको पहले आपको मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पूरा करना होता है। इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम और बैंक की ब्रांच से लेनदेन के लिए इसकी कोई जरूरत नहीं होती है। अगर आपको पैसे रिसीव करने हैं तो आपको MMID नंबर लेना होगा। इसे आपको पैसे भेजने वाले को देना होगा। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो आपको बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड उन्हें देना होगा।


लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।


Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments