on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
मरुधर गूंज, नई दिल्ली (16 नवम्बर, 23)। करीब दो दशक बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में दस्तक देने वाला है। टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Tech IPO Launch Date) का आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 नवंबर तक निवेशक आईपीओ के शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Tata Tech IPO Price Band) 475-500 रुपये तय किया गया है।ग्रे मार्केट में टाटा टेक आईपीओ के अनलिस्टेड शेयरों ने काफी समय से धमाल मचा रखा है। आईपीओ की लॉन्च डेट और प्राइस बैंड घोषित होने के बाद टाटा टेक आईपीओ की जीएमपी (Tata Tech IPO GMP) में उछाल आया है और शेयर 298 रुपये प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहे हैं।
टाटा टेक आईपीओ पूरी तरह ऑफर फोर सेल (OFS) है। ऑफर फोर सेल के जरिए टाटा मोटर्स 46,275,000, अल्फा टीसी होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड 9,716,853 और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 4,858,425 शेयर्स बेचेंगे। ये इनकी हिस्सेदारी का क्रमश: 11.41 फीसदी, 2.40 फीसदी और 1.20 फीसदी होगा। पहले आईपीओ में 9.57 करोड़ शेयरों की बिक्री होनी थी जिसे घटाकर अब 6.08 करोड़ कर दिया गया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से टाटा टेक आईपीओ कंपनी को 3,042.51 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
19 साल पहले आया था अंतिम आईपीओ
टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का अंतिम आईपीओ साल 2004 में आया था. तब टीसीएस कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। साल 2017 में एन चंद्रशेखरन के टाटा संस के चेयरमैन बनने के बाद यह टाटा ग्रुप का पहला आईपीओ होगा।
क्या करती है टाटा टेक?
टाटा टेक्नोलॉजी की मालिक टाटा मोटर्स है। यह कंपनी ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) को प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सॉल्यूशन मुहैया कराती है। इसके क्लाइंट्स में जैगुआर लैंड रोवर और एयरबस एसई जैसी कंपनियां शामिल हैं। बता दें कि जैगुआर लैंड रोवर भी टाटा ग्रुप की ही कंपनी है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 23 में इसका मुनाफा और रेवेन्यू दोनों वित्त वर्ष 22 के मुकाबले थोड़ा कम रहा। हालांकि, कंपनी पर किसी तरह का कर्ज नहीं है जो इसे निवेशकों के लिए एक पसंदीदा निवेश विकल्प बनाता है। वित्त वर्ष 23 में कंपनी का रेवेन्यू 4418 करोड़ रुपये और मुनाफा 708 करोड़ रुपये रहा था।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Comments
Post a Comment
Comment for more information