on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
मरुधर गूंज, बीकानेर (6 नवम्बर, 23)। अगर खाने में हल्दी ना हो तो खाना बैरंग दिखता है। ऐसे भोजन को देखकर उसे खाना की इच्छा नहीं होती। हल्दी के बिना खाना बेस्वाद भी हो जाता है। जिस प्रकार हल्दी खाना का स्वाद बढ़ाती है। उसी प्रकार यह हमारे भाग्य में भी चार चांद लगा सकती है। अगर किसी जातक की किस्मत साथ नहीं दे रही है, तो उसकी मदद हल्दी कर सकती है। हल्दी के कुछ उपाय निश्चित ही पैसों से जुड़ी समस्याओं को दूर करेंगे। साथ ही कार्यों में आ रही रुकावटें भी खत्म होंगी। आइए जानते हैं हल्दी के उपायों के बारे में।
स्त्रियों को ससुराल में प्यार मिलें -
जिन महिलाओं को ससुराल में प्यार नहीं मिलता है। वे 7 साबुत हल्दी की गांठे, एक पीतल का टुकड़ा, थोड़ा गुड़, इन सभी चीजों को अपने हाथ में लेकर जाते वक्त ससुराल के घर की तरफ फेंक दें। इस उपाय से ससुराल में स्त्री सदैव सुखी रहती है।
ये उपाय करेंगे हर परेशानी दूर -
पूजा के समय कलाई या गर्दन में हल्दी का टीका लगाने से बृहस्पति मजबूत होता है और वाणी में मजबूती आती है। हल्दी का दान करना शुभ माना जाता है। इससे कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां का अंत होता है। गुरु ग्रह में अनुकूलता आती है। वहीं पूजा के बाद माथे पर हल्की का तिलक लगाने से विवाह संबंधी कार्यों में जल्दी सफलता मिलती है।
सरल और कारगर उपाय -
अपने भाग्य वृद्धि के लिए नियमित रूप से सुबह स्नान करने से पहले पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करें। इससे ब्रहस्पति ग्रह के शुभ फल प्राप्त होंगे। वहीं भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहेगी।
सफलता के लिए उपाय -
अगर आपको पूरी मेहनत के बाद सफलता नहीं मिल रही है, तो प्रतिदिन सूखे खाटे में हल्दी मिलाकर गाय को खिलाएं। ऐसा प्रतिदिन करें। शास्त्रों में गाय को पूजनीय व पवित्र माना गया है। गौमाता में सभी देवी-देवताओं का वास है। इसकी पूजा करने से भाग्य का साथ मिलता है।
सुख-समृद्धि के लिए उपाय -
बुधवार सुबह जल्दी उठें। स्नान आदि कर्मों से निवृत्त हो जाएं। इसके बाद हरे रंग के वस्त्र पहनें। वह गाय को हरी घास हल्दी मिलाकर खाने को दें। इस उपाय से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होगी।
कोर्ट केस में जीत का उपाय -
अगर किसी जातक का कोर्ट केस चल रहा है, तो मंगलवार और शनिवार के दिन काले रंग की गाय को कच्चा दूध में हल्दी मिलाकर अर्पित करें। साथ ही घास खाने को दें। विजय प्राप्त होगी।
मां बगुलामुखी को प्रसन्न करने का उपाय -
हिंदू शास्त्रों के अनुसार पूजन कार्यों में हल्दी का उपयोग बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। हल्दी के सबसे ज्यादा उपयोग दैनिक भोजन में होता है। स्वास्थ्य के लिए हल्दी रामबाण है। हल्दी हमारे शरीर में खून को साफ करती है। तंत्र-ज्योतिष में भी हल्दी का महत्वपूर्ण स्थान है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बगुलामुखी मंत्र का जप पीले वस्त्रों और हल्दी की माला से होता है। इस प्रकार की पूजा से बगलामुखी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साधक को सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। दुश्मनों का नाश होता है।
पूजा के वक्त करें यह काम -
भगवान गणेश को हल्दी की पांच गांठें श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चाकरण करते हुए चढ़ाएं। इसके बाद 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप कर अर्पित करें। इस उपाय को लगातार 15 दिनों तक करने से प्रमोशन होने की संभावना बढ़ जाती है।
डिसक्लेमर - 'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Comments
Post a Comment
Comment for more information