on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
दिन का चौघड़िया - 6.36 A.M.
अमृत - सर्वोत्तम - 06:36 ए एम से 07:58 ए एम
काल - हानि - 07:58 ए एम से 09:20 ए एम - काल वेला - Rahu Kalam
शुभ - उत्तम - 09:20 ए एम से 10:42 ए एम
रोग - अमंगल - 10:42 ए एम से 12:04 पी एम
उद्वेग - अशुभ - 12:04 पी एम से 01:27 पी एम
चर - सामान्य - 01:27 पी एम से 02:49 पी एम
लाभ - उन्नति - 02:49 पी एम से 04:11 पी एम - वार वेला
अमृत - सर्वोत्तम - 04:11 पी एम से 05:33 पी एम
रात्रि का चौघड़िया - 05:33 P.M.
चर - सामान्य - 05:33 पी एम से 07:11 पी एम
रोग - अमंगल - 07:11 पी एम से 08:49 पी एम
काल - हानि - 08:49 पी एम से 10:27 पी एम
लाभ - उन्नति - 10:27 पी एम से 12:05 ए एम, नवम्बर 07 - काल रात्रि
उद्वेग - अशुभ - 12:05 ए एम से 01:43 ए एम, नवम्बर 07
शुभ - उत्तम - 01:43 ए एम से 03:21 ए एम, नवम्बर 07
अमृत - सर्वोत्तम - 03:21 ए एम से 04:59 ए एम, नवम्बर 07
चर - सामान्य - 04:59 ए एम से 06:37 ए एम, नवम्बर 07
मेष (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) - जीवन में आ रही परेशानियों का हल मिलेगा। अपनी बातों को जीवनसाथी के साथ शेयर करें। प्रेम-सम्बन्धों को लेकर कुछ तनाव रहने की सम्भावना है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। हृदय रोगियों को ज्यादा तनाव लेने से बचना चाहिये। अपने सीनियर्स की किसी भी बात को न टालें।
वृषभ (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) - विदेशों में रह रहे लोग अपने घर वापस लौट सकते हैं। कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। शाम के समय किसी भी तरह के वैचारिक बहस और चर्चाओं से बचें। पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है। कारोबार में बड़ा धन निवेश कर सकते हैं।
मिथुन (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) - आज सुबह आपकी मनःस्थिति थोड़ी नकारात्मक रहने वाली है। व्यवसायी अपने प्रोडक्ट्स की अच्छी मार्केटिंग कर सकते हैं। IT फील्ड से जुड़े लोगों को नयी कम्पनी से जॉब ऑफर हो सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी। परिवार का पूर्ण सहयोग मिलने से आप काफी सुरक्षित महसूस करेंगे।
कर्क (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) - पैतृक सम्पत्ति को लेकर आ रही बाधा दूर होगी। किसी धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं। छात्रों को करियर में आगे बढ़ने के अवसर मिलने की सम्भावना बन रही है। आपको व्यवसाय में बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं। भावनाओं की जगह व्यवहारिकता को अपनायें।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) - आज कोई भी महत्वपूर्ण कार्य न करें। बच्चों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। गले में इन्फेक्शन जैसी समस्या हो सकती है। शाम के समय मूड चेंज करने के लिये कहीं घूमने जा सकते हैं। साझेदारी वाले व्यापार में आपको कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) - पुराने मित्रों के साथ मुलाकात होने से तरोताजा हो जायेंगे। घर के नवीनीकरण की योजना बना सकते हैं। आपके आत्मबल में वृद्धि होगी। जॉब में उच्चाधिकारी आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी। विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा फोकस करेंगे।
तुला (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) - आप नये विचारों के प्रभाव में रहेंगे। योजनाओं के अनुसार काम पूरे हो जायेंगे। पारिवारिक मामलों को शान्तिपूर्वक निपटायें। घर में उत्सव का वातावरण रहेगा। शाम का समय मनोरञ्जन में व्यतीत होगा। व्यापार में आपको बड़ा धन-लाभ होगा।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) - कार्यक्षेत्र में किसी कारण विवाद होने की सम्भावना है। आपको किसी महत्वपूर्ण काम को लेकर दुविधा की स्थिति उत्पन्न होगी। अपनी दिनचर्या को सदैव व्यवस्थित रखें। आपकी बातों से आपके अपने नाराज हो सकते हैं। प्रेम-सम्बन्धों को लेकर काफी भावुक रहेंगे। घर में किसी कारण कलह हो सकती है।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) - आपका आर्थिक पक्ष कुछ कमजोर रहने वाला है। अतिरिक्त जिम्मेदारियों को अपने ऊपर न लें। इससे आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। आज आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा। जिसके कारण आप इसका प्रयोग कर अपनी कार्यशैली में सुधार कर सकते हैं।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) - कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों से झगड़ा हो सकता है। दिन का उत्तरार्ध थोड़ा कमजोर रहेगा। घर के बुजुर्गों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बना सकते हैं। लेन-देन में थोड़ी सावधानी रखनी चाहिये। भावनात्मक सम्बन्धों को लेकर काफी सतर्क रहें।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) - नया व्यापार शुरू करने में मित्र आपको सहयोग कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ घर के कार्यों में आप हाथ बटायेंगे। प्रेम-सम्बन्धों के लिये दिन अनुकूल है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर लापरवाह रहेंगे। लोहे के उपकरणों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें वरना चोट लग सकती है।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Comments
Post a Comment
Comment for more information