इस संबंध में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक ने सदन में वित्त मंत्रालय से सवाल पूछे थे। इसके जवाब में वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने स्वीकार किया कि सप्ताह में 5 कार्यदिवस का प्रपोजल मिला है।
क्या है डिटेल?
सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में पूछे गए सवाल के एक जवाब में इस बात को स्वीकारा है कि इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) की ओर से बैंकों में सभी शनिवार को छुट्टी घोषित करने का प्रस्ताव सौंप दी गई है। बता दें कि IBA देश के सरकारी बैंकों की मैनेजमेंट की बॉडी है।
क्या था सवाल?
राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक ने पूछा था कि क्या बैंकों में 5 दिवसीय कार्य योजना लागू करने के संबंध में बैंक यूनियन या भारतीय बैंक संघ यानी आईबीए द्वारा कोई मांग की गई है? इसे लागू करने की कोई योजना है? इसके जवाब में वित्त राज्यमंत्री ने कहा- हां, आईबीए ने सभी शनिवारों को बैंकिंग अवकाश घोषित करने का प्रपोजल दिया है। दिनांक 20.8.2015 के नोटिफिकेशन के मुताबिक बैंकों के लिए हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। आपको बता दें कि सरकार यदि इस प्रस्ताव को पास करती है तो बैंक कर्मचारियों के अलावा ग्राहकों को भी काफी सहूलियत मिलेगी।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
YouTube subscribed channels by -
फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे...
Comments
Post a Comment
Comment for more information