मध्य प्रदेश में अब मोहन ने सीएम की, जगदीश और राजेंद्र ने डिप्टी सीएम की ली शपथ, पहुंचे साधु संतों के साथ पीएममोदी- शाह और भाजपा के बड़े नेता मौजूद
on
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
मरुधर गूंज, भोपाल(13 दिसम्बर, 2023)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मोहन यादव को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई। इसके साथ ही दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी शपथ ली। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यह कार्यक्रम हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत दिग्गज नेता कार्यक्रम में उपस्थित हैं। एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय दोपहर 2 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। छत्तीसगढ़ में विजय शर्मा और अरुण साव को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई जाएगी।यहां पढ़िए इससे जुड़ा हर अपडेट...
शपथ ग्रहण में उज्जैन से पहुंचे साधु-संत
मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में उज्जैन से भी साधु-संत यहां पहुंचे हैं।
शपथ ग्रहण में पहुंचे बीजेपी नेता
भोपाल के परेड ग्राउंड मैदान में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा मौजूद रहे। इसके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे।
मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
पिता ने ऐसे देखा बेटे को शपथ लेते हुए
उज्जैन में टीवी पर बेटे को सीएम पद की शपथ लेते देखते हुए मोहन यादव के पिता।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज'केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Comments
Post a Comment
Comment for more information