मरुधर गूंज, जयपुर (15 दिसम्बर, 2023)। राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज भजनलाल को उनके जन्मदिन के अवसर पर ही मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई। इसके बाद उपमुख्यमंत्री के पद के लिए दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने भी शपथ ग्रहण की। यहां पढ़िए इससे जुड़ा हर अपडेट...
माता-पिता के पैर धोकर लिए आशीर्वाद
शपथ ग्रहण से पहले भजनलाल शर्मा ने मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया।
गोविंद देवजी मंदिर में किए दर्शन राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए।
शपथ ग्रहण में पहुंचे बीजेपी नेता
शपथ ग्रहण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ ही महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित मौजूद रहे।
भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ ली
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर, रामबाग में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
दिव्या कुमारी, डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर, रामबाग में दिव्या कुमारी और डॉ. प्रेम चंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण में जुटेंगे एक लाख लोग
आज के शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी ने 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों की झलक देखने को मिलेगी। मोदी की गारंटियों और केंद्र सरकार की योजनाओं के कई होर्डिंग्स समारोह स्थल पर लगाए गए हैं।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प - 6376438616 से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com
Comments
Post a Comment
Comment for more information