on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
मरुधर गूंज, भोपाल (13 दिसम्बर, 2023)। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद के लिए मोहन यादव के नाम का ऐलान कर दिया गया है। वह उज्जैन दक्षिण सीट से तीन बार के विधायक रहे हैं। और मूल रूप से उज्जैन के ही रहने वाले हैं। लेकिन इस बीच उज्जैन नगरी को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है।
इस बहस की शुरुआत कांग्रेस ने की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विंग के चेयरमैन केके मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि मध्य प्रदेश के नवघोषित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बधाई और शुभकामनाएं। क्या कोई सनातनी यह बताएगा कि बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अब दो राजा कैसे रहेंगे?
एक मान्यता है कि उज्जैन के राजा भगवान महाकालेश्वर यानी बाबा महाकाल हैं। इनसे बड़ा शासक कोई नहीं है। किंवदंति के मुताबिक कोई भी राजा उज्जैन में रात में ठहरता नहीं है। इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि एक शहर में दो राजा नहीं ठहर सकते हैं। अगर कोई भी राजा, मंत्री या नेता यहां रात में ठहरता है, तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Comments
Post a Comment
Comment for more information