जानिए कैसे रहेंगे उज्जैन नगरी में दो राजा, कांग्रेस के नेता ने मुख्यमंत्री मोहन को क्यों कहा ऐसा

 


एक मान्यता है कि उज्जैन के राजा भगवान महाकालेश्वर यानी बाबा महाकाल हैं। इनसे बड़ा शासक कोई नहीं है। किंवदंति के मुताबिक कोई भी राजा उज्जैन में रात में ठहरता नहीं है। इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि एक शहर में दो राजा नहीं ठहर सकते हैं


        मरुधर गूंज, भोपाल (13 दिसम्बर, 2023)। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद के लिए मोहन यादव के नाम का ऐलान कर दिया गया है वह उज्जैन दक्षिण सीट से तीन बार के विधायक रहे हैं और मूल रूप से उज्जैन के ही रहने वाले हैं लेकिन इस बीच उज्जैन नगरी को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है

        इस बहस की शुरुआत कांग्रेस ने की है मध्य प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विंग के चेयरमैन केके मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि मध्य प्रदेश के नवघोषित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बधाई और शुभकामनाएं क्या कोई सनातनी यह बताएगा कि बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अब दो राजा कैसे रहेंगे?

बाबा महाकाल से बड़ा शासक नहीं?

        एक मान्यता है कि उज्जैन के राजा भगवान महाकालेश्वर यानी बाबा महाकाल हैं इनसे बड़ा शासक कोई नहीं है किंवदंति के मुताबिक कोई भी राजा उज्जैन में रात में ठहरता नहीं है इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि एक शहर में दो राजा नहीं ठहर सकते हैं अगर कोई भी राजा, मंत्री या नेता यहां रात में ठहरता है, तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है


लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।


Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments