राजस्थान में आने वाले दिनों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

 


        मरुधर गूंज, बीकानेर (06 दिसम्बर, 2023)। राजस्थान का मौसम लगातार बदला हुआ दिखाई दे रहा है दिसंबर शुरू होते हुए ही आसमान में काले बादल छाए हुए दिखाई दिए वहीं, आज बुधवार सुबह जयपुर के साथ कई इलाकों में बादल छटने लगे हैं 

        राज्य में तापमान गिरने का सिलसिला जारी होने लगा है मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में उत्तरी हवाओं के असर से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट दर्ज होगी इसके साथ ही कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है वहीं, भरतपुर, कोटा और उदयपुर में आने वाले 2-3 दिनों में घना कोहरा छाया रहना की संभावना जताई है

कई हिस्सों में बारिश 

        दिसंबर के पहले हफ्ते कई इलाकों में बादल छाए रहे, तो कहीं-कहीं बारिश भी होती हुई दिखाई दीप्रदेश में अरब सागरीय विक्षोभ के चलते उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा, मेवाड़ के साथ कई हिस्सों में बारिश भी हुई 

आज कैसा रहेगा मौसम?
        मौसम विभाग के मुताबिक, झुंझुनू, दौसा, जयपुर, अजमेर, सीकर के साथ आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा वहीं माउंट आबू, सीकर, फतेहपुर में कड़ाके की ठंड अब महसूस हुई

लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।


Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870


Comments