on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
मरुधर गूंज, जयपुर (14 दिसम्बर, 2023)। राजस्थान में नई सरकार का राजतिलक होने जा रहा है। जहां मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को शपथ लेंगे। सीएम के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण के लिए जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर स्थान निर्धारित किया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र रामनिवास बाग, जयपुर में मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा, दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को मंत्रिमंडल सदस्य की शपथ दिलाएंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे।
इसके साथ ही दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी एंव अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा।
15 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल के बाहर रामनिवास बाग में नई सरकार का राजतिलक की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इसके साथ ही भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे। जिसे देखते हुए मुख्य मंच के चारों ओर की सुरक्षा एसपीजी ने संभाल रखी है।
इसके अतिरिक्त क्विक रिस्पांस टीम, इमरजेंसी रिस्पांस टीम और सशस्त्र कमांडो बड़ी तादाद में तैनात किए गए हैं। 5000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। वहीं सुरक्षा जांच के बाद ही रामनिवास बाग से समारोह में शामिल होने वाले लोगों को अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प - 6376438616 से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com
Comments
Post a Comment
Comment for more information