छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव ने सीएम की, अरुण और विजय ने डिप्टी सीएम की ली शपथ, मोदी-नड्डा समेत बीजेपी के दिग्गज रहे मौजूद




    मरुधर गूंज, रायपुर (13 दिसम्बर, 2023)। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। रायपुर से साइंस कालेज मैदान में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने उन्हें शपथ दिलाई। 
        अरुण साव और विजय शर्मा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्‍यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

साय ने मोदी जी का जताया आभार



        शपथ ग्रहण के लिए जाने से पहले विष्णुदेव साय ने अपनी मां जसमनी देवी का आशीर्वाद लिया। साथ ही राजधानी के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। शपथ ग्रहण के बाद सीएम साय ने मोदी जी का आभार जताया

छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री हैं विष्णु देव साय



        विष्णुदेव साय प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री साय छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस बार के चुनाव में साय ने सरगुज संभाग की कुनकुरी विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। संभाग की सभी 14 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। इस बार के चुनाव में बीजेपी ने जोरदार वापसी करते हुए राज्य की 90 विधानसभा सीटों में 54 पर कब्जा कर लिया है, जबकि सत्ता में रही कांग्रेस को मात्र 35 सीट पर सिमट कर रह गई।

विष्‍णु देव साय ने ली सीएम पद की शपथ

        विष्‍णुदेव साय ने छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ, रमन सिंह, भूपेश बघेल आदि भी मौजूद थे
अरुण साव और विजय शर्मा बने उपमुख्‍यमंत्री

    
    विष्‍णुदेव साय के साथ ही अरुण साव और विजय शर्मा ने भी शपथ ली है अरुण और विजय शर्मा को डिप्‍टी सीएम बनाया गया है इस मौके पर मंच पर कई दिग्‍गज मौजूद रहे
LED स्‍क्रीन की व्‍यवस्‍था
        कार्यक्रम स्थल में विशिष्ट अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आमजनों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं अधिकारी ने बताया कि अधिक से अधिक लोग शपथ ग्रहण देख सकें इसके लिए ED स्क्रीन भी लगायी गई हैं भाजपा के सूत्रों ने बताया कि नई मंत्रिमंडल में नये और पुराने नेताओं का मिश्रण हो सकता है नियम के मुताबिक, छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की कुल 90 विधानसभा सीट में से 54 सीट जीतीं. साल 2018 में 68 सीट जीतने वाली कांग्रेस इस बार 35 सीट पर सिमट गई है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक सीट जीतने में कामयाब रही

लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।


Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870


Comments