on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
मरुधर गूंज, बीकानेर (07 दिसम्बर, 2023)। बीकानेर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के लिए 18 करोड 70 लाख रुपए की लागत से मास्टर प्लान तैयार किया गया है तथा चरणबद्ध तरीकों से इन कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। प्रथम चरण में लगभग 9 करोड़ 76 लाख रुपयों की लागत के सिविल इंजीनियरिंग के कार्य कराए जा रहे है। इन कार्यों में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में यातायात को सुचारू करने तथा सौंदर्य करण के कार्य के साथ हरित पट्टी विकसित करना और पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित करना, स्टेशन भवन के अग्रभाग में सुधार तथा प्रकाश व्यवस्था में बदलाव, प्लेटफार्म पर लगे विभिन्न साइनेज और बिजली के उपकरणों में सुधार शामिल है। नए सुधरे हुए आधुनिक टॉयलेट ब्लॉक बनाए जाएंगे तथा प्लेटफॉर्म शेल्टर और कवरिंग को बदल जाएगा ।
इन कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित कर कार्य आदेश जारी किए जा चुके हैं तथा पुराने निर्माण को हटाने के साथ साथ नए निर्माण का कार्य प्रगति पर है। नए टॉयलेट ब्लॉक, नए प्रवेश द्वार तथा विचरण क्षेत्र के विकास का कार्य भी त्वरित गति से प्रगति पर है। ये सभी कार्य फरवरी 2024 तक पूरे किए जाने की संभावना है।
इनके साथ ही कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड्स, जीपीएस आधारित घड़ियां, आउटडोर वीडियो डिस्प्ले एवं स्पीकर का भी प्रावधान किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत लालगढ़ स्टेशन पर 12 मीटर चौडे पैदल पुल तथा 02 लिफ्ट भी लगेगी।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Comments
Post a Comment
Comment for more information