on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
स्कूल से किया निष्कासित
बता दें कि जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में गुरुवार को अंता बंद रखा गया था। ऐसे में स्कूल बंद करवाने समर्थक पहुंचे थे। समर्थकों के साथ स्कूली बच्चों द्वारा भारत माता की जय के नारे लगाने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा कुछ बच्चों को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया।
निष्कासित को रद्द करने की हिदायत
जिसकी शिकायत बाद में बंद समर्थकों द्वारा कार्यवाहक एसडीओ रजत विजय वर्गीय से शिकायत की गई। जिस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। वहीं, अंता विधायक कवर लाल मीना द्वारा भी फोन से स्कूल में बात करके छात्रों के निष्कासित को रद्द करने की हिदायत दी गई।
DEO से की कार्रवाई की मांग
राजस्थान के बारां के अंता से मामले को लेकर तक्षित मालव के परिजनों सहित अन्य लोग भी विद्यालय में पहुंचे, और विद्यालय प्रशासन से बात की, लेकिन विद्यालय प्रशासन ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। इस मामले को लेकर अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने हस्तक्षेप करते हुए विद्यालय प्रशासन से बात की है। इधर बीजेपी कार्यकर्ता विद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं। निलंबन से पीड़ित छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बारां को पत्र लिखकर गुहार लगाई है।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Comments
Post a Comment
Comment for more information