स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर बच्चों को कर दिया सस्पेंड



मरुधर गूंज, 
बारां  (09 दिसम्बर, 2023)। 
जिले के अंता में कस्बा बंद को लेकर स्कूल बंद कराने आए समर्थकों के साथ भारत माता जी जय बोलने पर एक निजी  स्कूल के छात्रों को भारत माता की जय बोलने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा 7 दिनों के लिए निष्कासित करने का मामला सामने आया है

स्कूल से किया निष्कासित

        बता दें कि जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में गुरुवार को अंता बंद रखा गया था ऐसे में स्कूल बंद करवाने समर्थक पहुंचे थे समर्थकों के साथ स्कूली बच्चों द्वारा भारत माता की जय के नारे लगाने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा कुछ बच्चों को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया। 

निष्कासित को रद्द करने की हिदायत 

        जिसकी शिकायत बाद में बंद समर्थकों द्वारा कार्यवाहक एसडीओ रजत विजय वर्गीय से शिकायत  की गई जिस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया वहीं, अंता विधायक कवर लाल मीना द्वारा भी फोन से स्कूल में बात करके छात्रों के निष्कासित को रद्द करने की हिदायत दी गई। 

DEO से की कार्रवाई की मांग

        राजस्थान के बारां के अंता से मामले को लेकर तक्षित मालव के परिजनों सहित अन्य लोग भी विद्यालय में पहुंचे, और विद्यालय प्रशासन से बात की, लेकिन विद्यालय प्रशासन ने उनकी कोई बात नहीं सुनी इस मामले को लेकर अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने हस्तक्षेप करते हुए विद्यालय प्रशासन से बात की है इधर बीजेपी कार्यकर्ता विद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं निलंबन से पीड़ित छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बारां को पत्र लिखकर गुहार लगाई है


लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।


Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments