पैसा रखें तैयार, हर आईपीओ से दमदार कमाई, होगा शेयरों से मुनाफा



        मरुधर गूंज, नई दिल्ली/बीकानेर (10 दिसम्बर, 2023)। साल 2023 आईपीओ मार्केट (IPO Market) के लिए शानदार साबित हो रहा है, कई आईपीओ निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं। अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर में निवेश करके मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके पास कई कंपनियों में पैसा लगाने का मौका है 11 दिसंबर से शुरू हो रहे नए हफ्ते में 7 आईपीओ में पैसा लगाने का मौका रहेगा

        7 में से एक आईपीओ ऐसा है, जो पहले से खुला है और नए सप्ताह में बंद हो जाएगा Accent Microcell Limited का आईपीओ 8 दिसंबर को खुला था इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है. यह आईपीओ 12 दिसंबर को बंद होने वाला है

India Shelter Finance Corporation Limited

        हाउसिंग फाइनेंस कंपनी India Shelter Finance Corporation Limited का आईपीओ 13 दिसंबर को खुलेगा और 15 दिसंबर को बंद होगा इश्यू का साइज 1200 करोड़ रुपये है आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के 1.62 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और 0.81 करोड़ शेयरों वाला 400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर है

Doms Industries

        स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर है 1200 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 13 दिसंबर को खुलेगा और 15 दिसंबर को बंद होगा

SME सेगमेंट में खुलेंगे 4 आईपीओ 

SJ Logistics (India) Limited - 
        यह आईपीओ 12 दिसंबर को खुलेगा और 14 दिसंबर को बंद होगा इश्यू में 38.4 लाख नए शेयर जारी होंगे इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 121-125 रुपये प्रति शेयर है

Presstonic Engineering Limited-
        यह इश्यू 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा आईपीओ का साइज 23.30 करोड़ रुपये और प्राइस बैंड 72 रुपये प्रति शेयर है

Shree OSFM E-Mobility Limited-
        यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 दिसंबर को खुलेगा और 18 दिसंबर को बंद होगा आईपीओ का साइज 24.60 करोड़ रुपये है इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 65 रुपये प्रति शेयर है

Siyaram Recycling Industries-
        यह आईपीओ 14 दिसंबर को खुलेगा और 18 दिसंबर को बंद होगा इश्यू के लिए प्राइस बैंड 43-46 रुपये प्रति शेयर रखा गया है

लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।


Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments