राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों का एलान, जानिए किनको मिली जिम्मेदारी

 


   मरुधर गूंज, नई दिल्ली (08 दिसम्बर, 2023)। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के चयने के लिए भाजपा ने पर्यवेक्षकों के नाम तय कर दिया है। तीनों राज्यों के लिए 3-3 पर्यवेक्षक तय किए गए हैं। अब ये पर्यवेक्षक शनिवार या रविवार को संबंधित राज्य के विधायकों की बैठक में हिस्सा लेंगे और सबकुछ ठीक रहा तो रविवार को मुख्यमंत्री का एलान कर दिया जाएगा।

  • राजस्थान : राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े , सरोज पांडे

  • छत्तीसगढ़ : अजय मुंडा, सर्वानंद साेनेवाल, दुष्यंत चौटाला
  • मध्य प्रदेश : मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्‍मण, आशा लकड़ा
  •     यह पहला मौका है जब किसी मुख्यमंत्री को पर्यवेक्षक बनाया गया हो। मनोहर लाल को मध्य प्रदेश के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजस्थान के लिए यह जिम्मेदारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी गई है।

    लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।


    Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

    YouTube subscribed channels by -

    फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


    'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

    Comments