on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
मरुधर गूंज, उदयपुर/श्री डूंगरगढ़ (11 दिसम्बर, 2023)। शिवोहम योग केन्द्र उदयपुर में आयोजित रविवार सुबह अंतराष्ट्रीय योगासन फोटो प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। केन्द्र निदेशक योगाचार्य प्रीतम सिंह चुंडावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से कुल 97 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्याधर गंगावत, प्राचार्य एसटीसी राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक उदयपुर और विशिष्ट अतिथि नरेश पूर्बिया, लोगर सिंह चुंडावत, विप्र फाउन्डेशन के अध्यक्ष योगाचार्य के. के. शर्मा, सीआई रतन सिंह राजपुरोहित, विजय बहादुर,आदि मंचासीन रहे ।मुख्य निर्णायक योगाचार्य डॉ. नरेन्द्र कुमार सनाढ्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष व राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक श्री डूंगरगढ़ कस्बे के धीरदेसर पुरोहितान निवासी योगगुरू ओम प्रकाश कालवा रहे,। द्वितीय सुनील कुमार और तृतीय राज नागोरी, व रिंकेश चक्रधारी, महिला वर्ग में प्रथम मोली भट्ट, द्वितीय मीना बाबेल, प्रियांशी और तृतीय रितु सुखवाल, सीनियर सिटीजन वर्ग में प्रथम पुरण सिंह, द्वितीय देवी सिंह, और तृतीय मानसिंह रहे।
प्रतियोगिता शिवोहम योग केन्द्र के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में निदेशक प्रीतम सिंह व योगाचार्य डाॅ. नरेन्द्र कुमार सनाढ्य शामिल अतिथियों ने देश विदेश से शामिल इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे योगी भाई बहनों को सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पर रहे योगगुरू ओम कालवा को देश विदेश में सेवा दे रहें योगी भाई बहनों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। ओम कालवा ने आयोजक समिति का आभार व्यक्त किया। ओमप्रकाश कालवा द्वारा तुलसी सेवा संस्थान में प्रतिदिन योग कराया जाता है। तुलसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया द्वारा सुविधा जनक स्थान उपलब्ध कराया गया है। जहां अनेकों जन योग कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Comments
Post a Comment
Comment for more information