राजनाथ सिंह जयपुर के लिए हुए रवाना, छत्तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश की तर्ज पर हो सकता है राजस्थान का नया मुख्यमंत्री




मरुधर गूंज, भोपाल (12 दिसम्बर, 2023)। छ्त्तीसगढ़ में आदिवासी नेता और मध्यप्रदेश में ओबीसी नेता को मुख्यमंत्री बनाने के बाद ये तो लगभग तय माना जा रहा है कि राजस्थान में भी कोई नया चेहरा ही सीएम की कुर्सी पर होगा यानि की वसुंधरा राजे का तीसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आना फिलहाल मुश्किल है

        वो बात अलग है कि वसुंधरा राजे ने दिल्ली से जयपुर के बीच पूरी जोर आजमाइश कर चुकी है जयपुर में 60 से ज्यादा विधायकों से मुलाकात के साथ ही दिल्ली में जेपी नड्डा से भी राजे मिल चुकी है लेकिन बीजेपी का कहना है कि फैसला संसदीय दल करेगा राजस्थान के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों में से एक राजनाथ सिंह कह चुके हैं कि वो सिर्फ केंद्रीय नेतृत्व के संदेशवाहक है सीएम कौन बनेगा ये आज विधायक दल की बैठक के बाद तय होगा

        इस बीच मुख्यमंत्री पद के संभावित चेहरों की रेस में नया नाम पुष्पेंद्र सिंह राणावत का भी जुड़ रहा है पाली जिले के बाली विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं लिस्ट में जुड़ा नया नाम अनीता भदेल का भी लिया जाने लगा है राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के संभावित चेहरों की लिस्ट लंबी होती जा रही है लेकिन जिस प्रकार के फैसले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने किए हैं, ऐसे में राजस्थान में भी शाम तक चौंकाने वाला नाम ही सामने आएगा

वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे दो विधायक
        आज शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा उससे पहले गहमागहमी का दौर जारी है बैठक से पहले वसुंधरा राजे के आवास पर उनसे मिलने के लिए दो विधायक कालीचरण सर्राफ और बाबू सिंह सिंघवी मिलने के लिए पहुंचे हुए हैं इससे पहले गोपाल शर्मा ने मुलाकात की थी

  • राजस्थान को आज मुख्यमंत्री मिल सकता है। राजनाथ सिंह जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं वहीं विधायक दल की बैठक से पहले राजे के आवास पर हलचल तेज हो गई है 

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे प्रदेश कार्यालय।

  • विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ पहुंचे भाजपा कार्यालय।

  • सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ पहुंचे भाजपा कार्यालय।



लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प से और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।


Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments