on
Education
- Get link
- X
- Other Apps
मरुधर गूंज, जयपुर (16 दिसम्बर, 2023)। मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार दिल्ली जा रहे हैं। सीएम जयपुर से दिल्ली के लिए रविवार दोपहर रवाना होंगे। दिल्ली पहुंचकर वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम रात दिल्ली में रूकेंगे। इससे कयास लगाए जा रहे है कि इस दौरान वह राजस्थान के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरों को लेकर भी पार्टी के आलाकमान के साथ चर्चा कर सकते हैं। इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की।
रविवार को दिल्ली जाएगे सीएम भजनलाल
मिली जानकारी के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा रविवार दोपहर 1 बजे स्पेशल प्लेन से दिल्ली रवाना होंगे।इस तरह अचानक उनका दिल्ली के बना कार्यक्रम प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज कर रहा है। माना जा रहा कि इस दौरे पर वह दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा कर सकते है।
वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली जाने से पहले सीएम भजन लाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की। क्योंकि मंत्रिमंडल की शपथ राज्यपाल को कलराज मिश्र को दिलानी है, ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार और शपथ के दिन और जगह को लेकर भी संभवतया बात हो सकती है। हालांकि राजभवन सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच शिष्टाचार भेंट थीं।
राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार की अटकलें तेज हो गई है। माना जा रहा है कि सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली से लौटने के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है। दिल्ली में आला नेताओं के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर वह रविवार को मंथन कर सकते है। पार्टी सूत्रों की मानें तो यह मंत्री मंडल पहली बार में संक्षिप्त होगा, जिसमें 10 कैबिनेट मंत्री और पांच राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं।
देश में 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में अब जल्द से जल्द अपने काम को गति देने की कोशिश करेगी, ताकि इसका लाभ लोकसभा चुनाव में मिल सके। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साफ कर दिया था कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने जिस तरह से राजस्थान को विकास में पीछे धखेला है, उसे अब डबल इंजन की सरकार आगे बढ़ाएगी और उसको लेकर काम शुरू हो गया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज मानते हुए काम को गति देना शुरू कर दिया है। मंत्रियों के नाम के साथ ही विभागों को बंटवारा होगा और कामकाज विधिवत रूप से शुरू हो पाएगा।
राज्यपाल से मुलाकात के मायनें
उधर, दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की हालांकि राज्यपाल का राज्य में मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मुलाकात के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों को बल मिल गया है सूत्रों की मानें तो अगले सप्ताह में त्रिमंडल विस्तार हो सकता है।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com
Whatsapp Mobile No. :- 6376438616
Comments
Post a Comment
Comment for more information