मरुधर गूंज, बीकानेर/चूरू (30 अप्रैल 2024)। राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर की ओर से चूरू जिला मुख्यालय स्थित मदीना मस्जिद के पास तेलियान बाडी में चुरू जिले से हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाले हाजियों के लिए हज प्रशिक्षण एवं हज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। हज प्रशिक्षण एंव टीकाकरण शिविर के अतिथि राजकीय भरतीया अस्पताल चूरू के पूर्व अधीक्षक डॉ. एफ.एच. गौरी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अहसान गौरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. साजिद चौहान, चूरू जिला अभिभाषक संघ के सचिव एडवोकेट सद्दाम हुसैन थे।
इस वर्ष चूरू जिले से 49 हज यात्री हज यात्रा पर मक्का जा रहे है, हज प्रशिक्षण शिविर को राजस्थान हज कमेटी के ट्रैनर हाजी युसुफ खान चौहान, हाजी फखरूद्दीन छिम्पा, हाजी नियामत अली कुरैशी, हाजी अब्दुल रसीद खोखर, मोहम्मद असफीन, खाद्दिम-उल-हुज्जाज अहमद रजा ने संयुक्त रूप से हज प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर चूरू से हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाले हाजियों ने कहा कि वो मक्का की पवित्र सर ज़मीन से मुल्क में अमन और खुशहाली के लिए दुआ करेंगे।
हज टीकाकरण शिविर में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चूरू डॉ. अहसान गौरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. साजिद चौहान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहसीन खान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरन्नुम बानों, इसब खॉ, तौफीक हुसैन, सुलेमान खान, विजय कुमार इत्यादि चिकित्सा विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारीगणों ने हज टीकाकरण शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया।
हज टीकाकरण शिविर में हाजियों के सीजनल एन्फ्लून्जा एंव मैनिनगोकोकल मैनिनजाइटिस व पोलियो इत्यादि के टीके लगाएं गये। टीकाकरण पश्चात हाजियों को ”अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र सील सहित हस्ताक्षर कर जारी किये गयें। हज प्रशिक्षण एंव टीकाकरण शिविर में हाजी युसुफ खा चौहान, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, मोईनुद्दीन खान मोयल, रसीद खान मोयल, मास्टर शमशाद काजी, रमजान खान जाईया, शफीक खान चौहान, आसिफ छीम्पा, मोहम्मद आरिफ छीम्पा, रफीक छीम्पा, ईस्माइल गोरी, युनुस खान चौहान, इब्राहिम गोरी, आबिद गौरी, सत्तार खान बाबु, सय्यद हुसैन डाफर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया, राजस्थान हज कमेटी के हज प्रशिक्षक हाजी युसूफ खान चौहान की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया।
लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें। 'मरुधर गूंज' आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।
Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com
Whatsapp Mobile No. :- 6376438616
Comments
Post a Comment
Comment for more information