जानिए जून में मांगलिक कार्यों के लिए बन रहे हैं कई शुभ मुहूर्त




मरुधर गूंज, बीकानेर (26 मई  2024)। हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए कार्यों में देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। मान्यताओं के अनुसार, शुभ समय पर ही मांगलिक कार्य किए जाएं, तो वे बिना बाधा के पूरे होते हैं। ऐसे में आइए, जानते हैं कि जून माह में विवाह, नामकरण, मुंडन और गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त कौन-से हैं।

सर्वार्थ सिद्धि योग

सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्यों के शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं, जिसे ज्योतिष शास्त्र में बहुत उत्तम माना गया है। दिनांक: 02, 04, 05, 09, 10, 11, 16, 19, 20, 23, 24, 30 जून।


अमृत सिद्धि योग

ज्योतिष शास्त्र में अमृत सिद्धि योग को भी शुभ माना गया है। यह दिनांक: 16 और 19 जून को रहेगा।


नामकरण मुहूर्त

दिनांक: 02, 03, 06, 07, 10, 14, 16, 17, 19, 23, 24, 26, 27, 28, 30 जून।


मुंडन मुहूर्त

दिनांक: 10, 17, 21, 24, 26 जून।


अन्नप्राशन मुहूर्त

दिनांक: 10, 19, 20, 24, 26, 28 जून।


कर्णवेध मुहूर्त

दिनांक: 02, 03, 07, 09, 10, 16, 17, 20, 26, 29, 30 जून।


उपनयन मुहूर्त

दिनांक: 08, 09, 10, 16, 17, 22, 23, 26 जून।


वाहन क्रय करने हेतु मुहूर्त

दिनांक: 02, 06, 07, 09, 10, 16, 17, 19, 24, 26, 27 जून।


प्रॉपर्टी क्रय करने हेतु मुहूर्त

दिनांक: 02, 06, 07, 11, 12, 21, 22, 27 जून।


विवाह मुहूर्त

कोई मुहूर्त नहीं है।


गृह प्रवेश मुहूर्त

कोई मुहूर्त नहीं है।


विद्यारम्भ मुहूर्त

कोई मुहूर्त नहीं है।



डिसक्लेमर- 'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'



लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।

Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

Whatsapp Mobile No. :- 6376438616


YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments