जानिए कालाष्टमी पर किन मंत्रों का करें जाप, जिससे होंगी कई समस्याएं दूर




मरुधर गूंज, बीकानेर (26 मई  2024)। कालाष्टमी का त्योहार हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इसी तरह ज्येष्ठ माह में कालाष्टमी व्रत 30 मई को रखा जाएगा। तंत्र विद्या सीखने वाले लोग कालाष्टमी के दिन काल भैरव देव की विशेष पूजा करते हैं। इस दिन व्रत रखने से परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, काल भैरव की पूजा करने से नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है। भगवान काल भैरव की कृपा पाने के लिए कालाष्टमी के दिन अपनी राशि के अनुसार इन मंत्रों का जाप जरूर करें।


काल भैरव का यह हैं आठ स्वरूप

मान्यता है कि कालाष्टमी के दिन भैरव बाबा पापियों को दंड देते हैं इसलिए इसे भैरव बाबा की दंडापानी भी कहा जाता है। कालभैरव की सवारी श्वान अर्थात् कुत्ता है इसलिए इस दिन कुत्ते को दूध पिलाना चाहिए, इससे भगवान प्रसन्न होते हैं। वर्तमान में भैरव की उपासना बटुक भैरव और काल भैरव के रूप में प्रचलित है लेकिन तंत्र साधना में भैरव के आठ स्वरूपों के बारे में बताया है। ये रूप भीषण भैरव, चंद्र भैरव, क्रोध भैरव, रुद्र भैरव, असितांग भैरव, संहार भैरव, कपाली भैरव, उन्मत्त भैरव हैं। इस दिन कालभैरव की पूजा करने से जीवन की समस्त बाधाएं दूर होती हैं और काल भय भी खत्म हो जाता है।


इन चीजों का करें दान

पुराणों के अनुसार, काल भैरव शक्तिपीठों के अंगरक्षक के रूप में सदा उनके साथ रहते हैं। इसलिए हर शक्तिपीठ के पास एक कालभैरव मंदिर जरूर पाया जाता है। कालभैरव को खिचड़ी, चावल, गुड़, तेल आदि का भोग लगाया जाता है। कालाष्टमी का यह व्रत रोग, दुख और शत्रु पीड़ा निवारण में सहायक होता है। इस दिन आप कालभैरव की प्रिय वस्तुओं को दान में दे सकते हैं, जैसे – नींबू, अकौन के फूल, काले तिल, मदिरा, धूप दान, मदिरा, सरसों का तेल, उड़द की दाल, पुए आदि चीजें।


कालाष्टमी व्रत का महत्व

कालभैरव की पूजा-अर्चना करने से नकारात्मक शक्तियां, शत्रु और सभी पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही मनोवांछित फल की भी प्राप्ति होती है। अगर कोई ग्रह अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो कालभैरव का व्रत करने से क्रूर ग्रहों का प्रभाव भी खत्म हो जाता है और शुभ फल देना शुरू कर देते हैं। इनकी पूजा-पाठ से किसी भी प्रकार का जादू-टोना खत्म हो जाता है, भूत-प्रेत से मुक्ति मिलती है और भय आदि भी खत्म हो जाता है, ऐसा मान्यताएं कहती हैं। लाल किताब में काल भैरव को शनि का अधिपति देव बताया गया है और इनकी पूजा से शनि दोष, राहु-केतु से प्राप्त हुई पीड़ा से मुक्ति मिलती है।


कालाष्टमी व्रत पूजा विधि

कालाष्टमी के दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नाना आदि नित्य-क्रम से स्वच्छ होकर लकड़ी के पाट पर भगवान शिव और माता पार्वती के साथ कालभैरव की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। इसके बाद चारों तरह गंगाजल का छिड़काव करें और सभी फूलों की माला या फूल अर्पित करें। इसके साथ ही नारियल, इमरती, पान, मदिरा, गेरुआ आदि चीजें अर्पित करें। इसके बाद चौमुखी दीपक जलाएं और धूप-दीप करें और कुमकुम या हल्दी से सभी को तिलक लगाएं और सभी की एक-एक करके आरती उतारें। इसके बाद शिव चालिसा और भैरव चालिसा का पाठ करें। आप बटुक भैरव पंजर कवच का भी पाठ कर सकते हैं। इसके साथ ही भैरव मंत्रों की 108 बार जप करें और इसके बाद कालभैरव की उपासना करें। व्रत के पूर्ण हो जाने के बाद काले कुत्ते को मीठी रोटी या फिर कच्चा दूध पीलाएं और दिन के अंत में कुत्ते की भी पूजा करें। इसके बाद रात्रि के समय काल भैरव की सरसों के तेल, उड़द, दीपक, काले तिल आदि से पूजा-अर्चना करें और रात्रि जागरण करें।


कालाष्टमी व्रत मंत्र

शिवपुराण में कालभैरव की पूजा के दौरान इन मंत्रों का जप करना फलदायी माना गया है।

अतिक्रूर महाकाय कल्पान्त दहनोपम्,

भैरव नमस्तुभ्यं अनुज्ञा दातुमर्हसि!!


अन्य मंत्र:

ओम भयहरणं च भैरव:।

ओम कालभैरवाय नम:।

ओम ह्रीं बं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं।

ओम भ्रं कालभैरवाय फट्।


कालाष्टमी के दिन जपें यह मंत्र

  • मेष राशि के जातकों को कालाष्टमी के दिन "ओम ह्रीं क्षत्रियाय नमः" मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

  • वृषभ राशि के लोगों को कालाष्टमी पर 'ओम ह्रीं सिद्धाय नम:' मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

  • मिथुन राशि के जातकों को कालाष्टमी के दिन 'ओम ह्रीं सिद्धिसेविताय नम:' मंत्र का 51 बार जाप करना चाहिए।

  • कर्क राशि के जातकों को कालाष्टमी पर 'ओम ह्रीं कंकालाय नम:' मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

  • सिंह राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन 'ओम ह्रीं काला-काष्ठा-तनवे नम:' मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए।

  • कन्या राशि के जातकों को कालाष्टमी के दिन 'ओम ह्रीं श्मशानवासिने नम:' मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए।

  • तुला राशि के जातकों को कालाष्टमी के दिन 'ओम ह्रीं पिंगललोचनाय नम:' मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

  • वृश्चिक राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन 'ओम ह्रीं क्षेत्रपालाय नम:' मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

  • धनु राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन 'ओम ह्रीं जगत्-रक्षा-कराय नम:' मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

  • मकर राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन 'ओम ह्रीं योगिनीपतये नमः' मंत्र का 5 माला जाप करना चाहिए।

  • कुंभ राशि के लोगों को कालाष्टमी के दिन 'ओम ह्रीं कालाय नम:' मंत्र का 5 माला जाप करना चाहिए।

  • मीन राशि वालों को कालाष्टमी के दिन 'ओम ह्रीं कपालमालिने नम:' मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

डिसक्लेमर- 'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'



लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।

Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

Whatsapp Mobile No. :- 6376438616


YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments