शहर में कई स्थान पर अस्थाई जल मंदिर बनाने का लिया लक्ष्य




मरुधर गूंज, बीकानेर (27 जून 2024)। भारत विकास परिषद् के संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव डा. सूरज प्रकाश की 104वीं जयंती पर राष्ट्र हित सर्वोपरि व समाज के सक्षम वर्ग द्वारा जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के लिए संकल्प को पूर्णरूपेण परिभाषित कर रहे है, तो इसका श्रेय निर्विवाद रूप से आपकी देशभक्ति, समाज प्रेम और सकारात्मक दृष्टिकोण को जाता है।

  


     भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बताया कि इस अवसर पर बीकाणा इकाई की ओर से डूडी पेट्रोल पंप से पहले, ट्रैफिक पॉइंट तिराहे पर अस्थाई जल मंदिर की शुरुआत की गई। 


संरक्षक एवं संपर्क सचिव लीलाकिशन चावला एवं वित्त सचिव रवि शंकर रंगा के अनुसार इस भीषण गर्मी को देखते हुए, आगामी 4 माह तक 4-5 स्थान पर और अस्थाई जल मंदिर बनाए जाएंगे। 

 

         बीकाणा इकाई उपाध्यक्ष ओमप्रकाश डूडी और उपाध्यक्ष विक्रांत कच्छावा के अनुसार इस अस्थाई जल मंदिर में रोजाना आमजन के लिए 20 पानी के कैंपर रखे जाएंगे।


कार्यक्रम संयोजक महेंद्र निगम और गायक महेश वर्मा ने बताया कि हर साल जून, जुलाई, अगस्त, सिंतबर कि इस भीषण गर्मी में आमजन के लिए अस्थाई जल मंदिर की सेवा बीकानेर में विभिन्न स्थानों पर रहेगी जिससे कि आमजन को यह सुविधा मिलती रहे।



लोकप्रिय न्यूज पोर्टल 'मरुधर गूंज' केवल बीकानेर और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रति दिन हजारों लोगों के द्वारा देखा जाता है। हमारा आग्रह है कि आपके द्वारा भेजे गये समाचारों को ज्यादा से ज्यादा लाखों लोगों तक सहज से पहुंचा सकें।  'मरुधर गूंज'  आपके समाचारों को भी आम जनता तक पहुंचाएगा। आपका सहयेग हमारी ऊर्जा है। कृपया आपके वाट्सएप्प और ई-मेल को जोडऩे के लिए सहयाोग करें।

Marudhar gunj -Email : marudhargunj@gmail.com

Whatsapp Mobile No. :- 6376438616


YouTube subscribed channels by -

फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रया कॉमेन्टस बॉक्स में अवश्य देंवे... 


'मरुधर गूंज' पत्रिका में न्यूज और धर्म लेख इत्यादि अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें।https://www.facebook.com/Marudhar-Gunj-101054275104870

Comments